(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Train Cancelled: बिजली संकट के बीच प्रयागराज स्टेशन से कई ट्रेनें रद्द, इस वजह से रेलगाड़ियों पर पड़ रहा असर
देश के कई राज्य भीषण गर्म की चपेट में हैं, जिसके कारण बिजली की मांग बढ़ गई है. वहीं कोयले को ढोने के लिए कई यात्री रेलगाड़ियां रद्द की जा रही हैं, जिससे यात्रियों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Train Cancelled: देश के अलग-अलग राज्यों में उपजे बिजली संकट का असर अब ट्रेनों पर भी दिखने लगा है. बिजली संकट के बीच कोयले की निर्बाध सप्लाई करने के लिए कई यात्री ट्रेनों के रद्द होने की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं प्रयागराज (Prayagraj) रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर यात्रियों को जब ट्रेन रद्द होने की सूचना मिली यात्रियों को काफी निराशा हुई. एक यात्री ने बताया कि मुझे दिल्ली जाना है लेकिन कोई ट्रेन उपलब्ध नहीं है.
बता दें कि देश के तमाम राज्य भीषण गर्म की चपेट में है. इसी के साथ बिजली की भी मांग बढ़ गई है. लेकिन यूपी सहित कई राज्यों में बिजली संकट गहरा गया है. दरअसल बिजली उत्पादन के लिए कोयले की उपलब्धता जरूरत के अनुपात से काफी कम है इस वजह से बिजली की किल्लत देखी जा रही है. वहीं तमाम राज्य कोयले की खपत और स्टॉक को लेकर चिंता भी जाहिर कर चुके हैं. इधर यूपी, उत्तराखंड मे बिजली संकट के चलते कई-कई घंटे की कटौती भी जा रही है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
पहले भी रद्द हो चुकी हैं कई ट्रेनें
बिजली को लेकर पैदा हुए इस संकट के कारण उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके अनुसार बिजली स्टेशनों को कोयले की निर्बाध और समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए कोयला ढोने वाली मालगाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है. इस वजह से 28 अप्रैल से अगले आदेश तक 8 यात्री ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. जानकारी के मुताबिक कोयले की निर्बाध और समय पर डिलवरी सुनिश्चित करने के लिए उत्तर रेलवे ने 28 अप्रैल से अगले आदेश तक 8 पैसेंजर्स ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है.