Prayagraj Crime News: संगम नगरी प्रयागराज में गर्ल्स हॉस्टल के संचालक द्वारा लड़कियों के बाथरूम के शॉवर में ख़ुफ़िया कैमरा लगाकर उनकी आपत्तिजनक वीडियो रिकार्ड किये जाने के सनसनीखेज मामले में एबीपी गंगा चैनल की खबर का बड़ा असर हुआ है. मामले में पुलिस की लापरवाही के चलते मुख्य आरोपी को जेल जाने से पहले ही जमानत मिलने की खबर प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद सरकारी अमला हरकत में आ गया है.


बैकफुट पर आई प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में न सिर्फ मुख्य आरोपी आशीष खरे को फिर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, बल्कि कैमरा लगाने में उसके मददगार रहे फ़ैयाज़ नाम के शख्स को भी जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. 


हॉस्टल संचालक दोबारा गिरफ्तार


आरोपी हॉस्टल संचालक को दोबारा गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए प्रयागराज पुलिस को उसके खिलाफ नया मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुराने मुक़दमे में कुछ नई धाराएं भी जोड़नी पड़ीं. बहरहाल इस कवायद के बावजूद प्रयागराज पुलिस की मुश्किलें फिलहाल कम होती नज़र नहीं आ रही हैं, क्योंकि मामला अब राष्ट्रीय महिला आयोग और हाईकोर्ट के साथ ही गवर्नर व सीएम तक पहुंच चुका है.


लड़कियों के बाथरूम में लगा रखा था ख़ुफ़िया कैमरा 


प्रयागराज के कर्नलगंज इलाके में पुलिस लाइंस के ठीक सामने आशीष खरे नाम का एक शख्स अपने घर की पहली मंज़िल पर गर्ल्स हॉस्टल चलाता था. इस मामले का खुलासा गुरुवार को हुआ था कि हॉस्टल संचालक आशीष खरे ने लड़कियों के बाथरूम के शॉवर में ख़ुफ़िया कैमरा लगा रखा था.


इस ख़ुफ़िया कैमरे का आउटपुट वह नीचे रखे कम्प्यूटर पर लेता था. छानबीन में पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी हॉस्टल संचालक आशीष खरे लड़कियों के निजी पलों को न सिर्फ अपने कम्प्यूटर पर लाइव देखता था, बल्कि उसकी रिकार्डिंग भी करता था. आरोपी आशीष के कम्प्यूटर पर कई आपत्तिजनक वीडियो देखे भी गए थे. इस मामले के खुलासे के बाद प्रयागराज में कोहराम मच गया था. पुलिस ने भी बड़े -बड़े दावे करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की बात कही थी.


हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही उसे जैसे ही स्पेशल सीजेएम की कोर्ट में पेश किया गया, उसे फ़ौरन जमानत मिल गई और वह जेल जाने से पहले ही फ़िर से आज़ाद हो गया. आरोपी को जेल जाने से पहले ही जमानत मिलने के बाद प्रयागराज पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान खड़े होने लगे थे. आरोप यह लग रहा था कि पुलिस ने जो धाराएं लगाई थीं, वह सभी जमानती थीं, इसलिए आशीष को आसानी से जमानत मिल गई थी.


छात्राओं पर दबाव बनाए जाने का था खतरा 


अगर पुलिस ने कुछ और धाराएं लगाई होतीं तो आरोपी को जेल जाना पड़ता. सबसे बड़ी बात यह थी कि आरोपी के छूटने के बाद छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो का दुरूपयोग किये जाने और हॉस्टल में रही छात्राओं को डरा- धमकाकर उन पर दबाव बनाए जाने का खतरा भी था. चैनल एबीपी गंगा ने पुलिस की सुस्ती व लापरवाही की खबर को प्रमुखता से दिखाया था.


एबीपी गंगा पर खबर दिखाए जाने के बाद प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने शनिवार की शाम को ही यह दावा किया था कि पूरे मामले की समीक्षा कर फिर से ज़रूरी कदम उठाए जाएंगे. बहरहाल इस मामले में प्रयागराज पुलिस ने पहले तो लड़कियों के बाथरूम में ख़ुफ़िया कैमरा लगाने वाले टेक्नीशियन फ़ैयाज़ की गिरफ्तारी की. फ़ैयाज़ के बयान के आधार पर मुख्य आरोपी आशीष के खिलाफ दर्ज मुक़दमे में कई धाराएं बढ़ाईं. इतना ही नहीं एक छात्रा से नई तहरीर लेकर आरोपी के खिलाफ एक नया मुकदमा भी दर्ज किया.


इस नई एफआईआर में आशीष पर आरोप लगा कि वह शिकायत दर्ज कराने वाली छात्रा को अश्लील मैसेज भेजता है. उसे बेवजह परेशान करता है. ब्लैकमेल करने की धमकी देता है और विरोध करने पर अंजाम भुगतने की बात भी कहता है. बहरहाल प्रयागराज पुलिस ने गर्ल्स हॉस्टल केस के मास्टर माइंड आशीष खरे और कैमरा फिट करने वाले टेक्नीशियन फ़ैयाज़ को जेल भेज दिया है.


महिला आयोग और हाई कोर्ट तक पहुंचा मामला


हालांकि सपा नेता डॉ ऋचा सिंह राष्ट्रीय महिला आयोग के बाद इस मामले को अब हाईकोर्ट लेकर गई है. कानून की पढ़ाई कर रही नौ छात्राओं और प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने भी महिला आयोग से शिकायत की है. सवाल यह उठता है कि एबीपी गंगा की खबर के बाद प्रयागराज पुलिस ने हरकत में आकर गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों के निजी पलों के वीडियो ख़ुफ़िया कैमरे में कैद करने के मास्टरमाइंड पर शिकंजा कसते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल तो भेज दिया है, लेकिन शहर में नियमों और मानकों के खिलाफ चल रहे लड़कियों के हॉस्टल पर शिकंजा कब कसेगा. लडकियां कब खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी और कब वह बेफिक्र होकर अपनी पढ़ाई व काम में मन लगा सकेंगी.


इसे भी पढ़ें:


Kanpur Violence पर आजमगढ़ से BJP प्रत्याशी निरहुआ ने कहा- 'ऐसे उपद्रवियों की अच्छे से होगी दवा'


Unnao News: सरकारी और किसानों की जमीन पर किया था कब्जा, DM ने लिया बड़ा एक्शन, 55 लाख की संपत्ति कुर्क