PM Modi In Prayagraj: संगम नगरी प्रयागराज में चुनावी बेला में महिला महाकुंभ लगा है. पीएम मोदी आज यहां मातृ शक्ति महाकुंभ में महिलाओं से संवाद करेंगे और 1000 करोड़ रूपयों की सौगात देंगे. इस कार्यक्रम के लिए यूपी के 75 जनपदों से ढाई लाख महिलाएं प्रयागराज में जुट चुकी हैं. आज संगम तट पर पीएम मोदी महिलाओं को स्वरोजगार और स्वावलंबन का गुरु मंत्र देंगे. प्रयागराज में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर यहां पहुंचेंगे. पूरे आयोजन स्थल पर पीएम मोदी के कटआउट्स लगे हैं. किसानों पर फोकस करते हुए होर्डिंग्स लगाए गए हैं. जगह-जगह LED स्क्रीन लगाई गई हैं. पीएम मोदी ढाई लाख महिलाओं को संबोधित करेंगे लेकिन साथ ही चुनिंदा महिलाओं से संवाद भी करेंगे.


कार्यक्रम में आएंगी ढाई लाख महिलाएं


पीएम और बीजेपी के निशाने पर आधी आबादी है, महिलाओं को खास एहसास कराने के लिए महिलाओं के नाम पर स्वागत द्वार बनाए गए हैं. आज महिलाओं के लिए पीएम मोदी एक हजार करोड़ के तोहफों की बरसात करने वाले हैं.  बीजेपी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमर कसी हुई है. सीएम योगी ने खुद तैयारियों का जायजा लिया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 18 तारीख से ही प्रयागराज में कैंप कर रहे हैं. 75 जनपदों से महिलाओं को बसों में कार्यक्रम स्थल पर लाया गया है. पूरे राज्य में आठ हजार बसों से ढाई लाख महिलाओं को प्रयागराज लाया गया है. साठ हजार महिलाओं को तो एक दिन पहले ही प्रयागराज लाकर ठहरा दिया गया है. 


 





ये बड़े नेता होंगे शामिल


कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं,आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स शामिल होंगे. इसके साथ ही यूपी और केंद्र की योजना की लाभार्थी भी शामिल होंगी. मतलब साफ है कि महिलाओं के जरिए बीजेपी चुनावी संदेश गांव-गांव तक पहुंचा रही है. बीजेपी इस कार्यक्रम को कितनी गंभीरता से ले रही है इसका अंदाजा इस बात से लगाइए. कार्यक्रम में गवर्नर आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति, अनुप्रिया पटेल भी कार्यक्रम में रहेंगे. यूपी में सत्ता पक्ष की सभी महिला सांसदों को कार्यक्रम में शामिल रहने को कहा गया है.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: IT विभाग की छापेमारी से भड़की यूपी की राजनीति, SP-BJP आमने-सामने, अखिलेश को मिल रहा प्रियंका का साथ


Pilibhit News: पीलीभीत में गरजे वरुण गांधी, कहा- महात्मा गांधी के हत्यारे की जय बोलने वालों को होनी चाहिए फांसी