Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और मेयर पत्नी अभिलाषा गुप्ता की वाहवाही हो रही है. वाहवाही की वजह दोनों की अनूठी मिसाल है. मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की मेयर पत्नी ने प्रयागराज में अपने घर के बाहर नाली पर बने सीमेंटेड रैंप को जेसीबी से खुद ही तुड़वा दिया. इसकी जगह अब लोहे की जालियों से बना रैंप तैयार कराया जाएगा. मेयर अभिलाषा गुप्ता का कदम शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान पर संदेश देना है. मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी की पहल का हर तरफ स्वागत हो रहा है.


मंत्री की मेयर पत्नी ने पेश की अनूठी मिसाल


कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी बहादुरगंज इलाके के रहने वाले हैं. प्रयागराज आने पर मंत्री परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ रहते हैं. पत्नी अभिलाषा गुप्ता प्रयागराज नगर निगम की मुखिया हैं. नगर निगम पर ही शहर में अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी है. इन दिनों शहर में फिर से अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू होना है और जगह-जगह कार्रवाई होनेवाली है. मेयर अभिलाषा गुप्ता ने पहल इसलिए की ताकि दूसरे लोग सवाल ना उठा सकें. उनका कहना है कि घर के बाहर बने रैंप को अतिक्रमण की वजह से कार्रवाई के तौर पर नहीं तोड़ा गया है बल्कि उन्होंने पहल करते हुए खुद ही जेसीबी से रैंप तुड़वाया है.


UP MLC Election 2022: क्या एमएलसी चुनाव में सीट न मिलने पर अखिलेश यादव से नाराज हैं ओम प्रकाश राजभर, जानिए- उन्होंने क्या कहा?


जेसीबी से तुड़वाया नाले पर बना सीमेंटेड रैंप


लोगों का कहना है कि संविधान ने सबको बराबरी का दर्जा दिया है. ऐसे में अगर मेयर अभिलाषा गुप्ता का अपना निर्माण तोड़े जाने के लिए खुद पहल करना अच्छी बात है. आमतौर पर लोग सत्ता की हनक दिखाते हैं. सरकारी अमले पर रौब गांठने की कोशिश करते हैं. लेकिन सत्ता में ऊंचे पायदान पर बैठे होने के बावजूद मंत्री के परिवार की पहल काबिले तारीफ है और लोगों को आईना दिखाने वाली भी है. मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी के मीडिया सहयोगी ने सीमेंटेड रैंप तोड़े जाने की फोटो जारी की.


Azamgarh Crime News: आजमगढ़ में लूडो खेलने पर पिता ने 8 साल के बेटे को बेरहमी से मार डाला, ऐसे खुला राज