UP News: प्रयागराज में मानसिक विक्षिप्त ने कुल्हाड़ी और चाकू से फैमिली पर किया हमला, दो की मौत, पिता की हालत नाजुक
Prayagraj Police: परिवार पर हमला करने वाले आरोपी को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी व्यक्ति और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. आरोपी पहले भी परिवार के लोगों पर हमला कर चुका है.
![UP News: प्रयागराज में मानसिक विक्षिप्त ने कुल्हाड़ी और चाकू से फैमिली पर किया हमला, दो की मौत, पिता की हालत नाजुक Prayagraj Mentally deranged attacked family with axe and knife two died UP Police Arrested Accused ANN UP News: प्रयागराज में मानसिक विक्षिप्त ने कुल्हाड़ी और चाकू से फैमिली पर किया हमला, दो की मौत, पिता की हालत नाजुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/315efd0c82bcb65ff4e79b4b0e6185721689769861929651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prayagraj: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) के करेली थाना क्षेत्र (Kareli Police Station) के 12 मार्केट के पास रहने वाले एक युवक ने पारिवारिक विवाद में चाकू और कुल्हाड़ी से परिवार के लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में युवक की मां, बहन और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले की सूचना पर मौके पर पहुंची करेली थाना पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर मां और बहन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल पिता का इलाज चल रहा है.
परिवार के लोगों पर हमले के बाद युवक ने खुद को घर में बंद कर लिया. मौके पर पहुंची करेली थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन युवक ने पुलिस टीम पर ही तेजाब की बोतलों और ईंट पत्थरों से हमला बोल दिया. युवक के इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी भी मामूली रूप से चोटिल हुए हैं. युवक ने इस दौरान खुद को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मोहम्मद आरिफ को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं आस-पड़ोस के लोगों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पहले भी उसके द्वारा परिवार के लोगों पर कई बार हमला किया गया था. घर के अंदर की तलाशी में चाकू और कुल्हाड़ी बरामद हुई है. घर के अंदर कुछ तेजाब की बोतलें भी पुलिस को मिली है. इस संबंध में डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि सूचना मिली की एक व्यक्ति के द्वारा अपने परिजनों के साथ मारपीट की जा रही है. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. उन्होंने बताया कि आरोपी ने चाकू और कुल्हाड़ी से अपने परिवार के सदस्यों पर हमला किया था. इस हमले में परिवार के जो लोग घायल हुए हैं कि उन्हें पुलिस द्वारा इवेक्युएट करके अस्पताल पहुंचाया गया.
आरोपी पहले भी कर चुका है परिवार से झगड़ा
डीसीपी सिटी ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है. मोहल्ले वालों से पूछने पर पता चला है कि वह मानसिक रुप से थोड़ा विक्षिप्त है. आरोपी इससे पहले भी परिवार के लोगों के साथ झगड़ा कर चुका है. सूचना मिली कि उसकी मां और बहन हमले के बाद गंभीर रुप से घायल हैं. उन्होंने बताया कि जब पुलिस टीम घर में गई, तो आरोपी ने पुलिस टीम और आस पड़ोस के लोगों पर कांच की बोतलों से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव कांग्रेस को लोकसभा में सीट देने को तैयार? विपक्षी दलों की बैठक में की बड़ी पेशकश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)