प्रयागराज: नाबालिग युवक ने लोहे की रॉड से हमला कर पिता की हत्या की, इस वजह से हुआ विवाद
Prayagraj News: होली पर पिता पुत्र दिल्ली गए हुए थे. दिल्ली से लौटकर आने के बाद आरोपी बेटा लगातार पैसों की मांग कर रहा था. पैसे को लेकर आए दिन उसका पिता से झगड़ा होता रहता था.

Crime News: प्रयागराज में नाबालिग किशोर ने पिता की हत्या कर दी है. लोहे के रॉड से हमला कर युवक ने पिता को मौत के घाट उतार दिया है. ये घटना यमुनानगर जोन के कौंधियारा थाना क्षेत्र के सेहरा गांव की है. पिता की हत्या करने के बाद 17 साल के आरोपी किशोर ने थाने पहुंचकर खुद ही हत्या की जानकारी दी. युवक पर नशे में पिता की हत्या करने का आरोप है.
60 साल के बुजुर्ग भरत लाल पटेल की उनके इकलौते बेटे ने हत्या कर दी है. भारत लाल पटेल की चार बेटियां और दो बेटे हैं. चारों बेटियों की शादी हो चुकी है. प्रयागराज में वह अपने इकलौते बेटे के साथ अकेले ही रहते थे. पुलिस के मुताबिक आरोपी किशोर नशे का आदी था और नशा करने के लिए पिता से अक्सर पैसे लेता था.
इस वजह से की हत्या
पैसा मांगने के विवाद पर ही उसने लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर पिता की हत्या कर दी. होली पर पिता पुत्र दिल्ली गए हुए थे. दिल्ली से लौटकर आने के बाद आरोपी बेटा लगातार पैसों की मांग कर रहा था. पैसे को लेकर आए दिन उसका पिता से झगड़ा होता रहता था. लेकिन फिर विवाद बढ़ता गया और शुक्रवार की सुबह में उसने पिता की लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद वह थाने पहुंच गया.
सीएम योगी के पद छोड़ने वाले बयान पर मंत्री की प्रतिक्रिया, कहा- 'देश हित में कुर्बान...'
पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने इस घटना के बाद मौत के घाट उतारे गए बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना की मृतक की बेटियों को भी सूचना दे दी गई है. हत्या की इस वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग आरोपी के लिए कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
