UP News: आईआईटी बीएचयू में छात्रा से छेड़खानी मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (UP Congress President Ajay Rai) ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. अजय राय ने कहा कि घटना में बीजेपी (BJP) की स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े हुए लोग शामिल थे. उन्होंने जोर देकर कहा कि एबीपीवी कार्यकर्ताओं ने ही घटना को अंजाम दिया है. अजय राय ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने विश्वविद्यालयों में संघ से जुड़े हुए लोगों को बिठा दिया गया है. विश्वविद्यालयों का संघीकरण किए जाने की वजह से अमानवीय घटना सामने आई है. उन्होंने एबीपीवी कार्यकर्ताओं को शह देने वाले संघ से जुड़े हुए लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.


आईआईटी बीएचयू में छात्रा से छेड़खानी मामला


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि छेड़खानी मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर अजय राय पर एक बार फिर इशारों-इशारों में तंज कसा. उन्होंने कहा कि मुसलमानों का पुराना घर कांग्रेस ही है. मुसलमानों को अपने पुराने घर में वापस आना चाहिए. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में मुसलमानों को साथ लाने के लिए पार्टी कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के अलावा कांग्रेस से जुड़े रहे पुराने लोगों का भी स्वागत है.


जेल में बंद आजम खान से मुलाकात पर सफाई 


सभी वर्ग को कांग्रेस में वापस लाने का काम चल रहा है. अजय राय ने आजम खान से मुलाकात पर सफाई दी. कहा कि मुश्किल में होने की वजह से सपा नेता आजम खान से जेल में मिलने गया था. आजम खान के सिर्फ मुसलमान होने की वजह से मुलाकात करने नहीं गया था. उन्होंने दावा किया कि आजम खान भी हमसे मिलना चाहते थे, लेकिन जेल प्रशासन ने सरकार के इशारे पर मुलाकात की इजाजत नहीं दी.


कांग्रेस भी दमखम से कर रही तैयारी-अजय राय


यूपी में समाजवादी पार्टी के 65 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी को अजय राय ने कहा कि कांग्रेस भी तैयार है. अध्यक्ष होने के नाते मैं पूरे यूपी का दौरा कर रहा हूं और हर सीट पर की जा रही तैयारी को परख रहा हूं. यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर अजय राय ने सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्र के बेटे ने अस्पताल में इलाज नहीं मिलने पर दम तोड़ दिया. आज उनके घर मुलाकात कर बांदा शोक संवेदना जताने जा रहा हूं. 


BHU-IIT को अलग करने पर अब छात्र हुए नाराज, कहा- 'विभाजनकारी नीतियां न लागू करें'