Prayagraj News: प्रयागराज में आसमान में दिखा अद्भुत नजारा, चांद के नीचे नजर आया चमकता हुआ तारा
Prayagraj News: सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के साथ लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं, कोई इसे खगोलीय घटना बता रहा है तो कोई धार्मिक नजरिए से देख रहा है.
Prayagraj Moon Venus Photo: प्रयागराज में आसमान में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला है. यहां पर चांद के नीचे एक चमकता हुआ तारा नजर आया है. यह अद्भुत नजारा आसमान में काफी देर तक देखने को मिला. इस नजारे की तमाम लोगों ने तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के साथ लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई इसे खगोलीय घटना बता रहा है तो कोई धार्मिक नजरिए से देख रहा है. वहीं चांद तारा एक साथ दिखने को कोई रमजान महीने में अल्लाह का चमत्कार बता रहा है तो कोई नवरात्र पर देवी मां का चमत्कार कह रह है.
अर्धचंद्राकार चांद के नीचे एक तारा बीचों-बीच चमकता हुआ नजर आया है. इस तरह का अद्भुत नजारा देश के कई शहरों में दिखाई दिया है, जब लोग रमजान की शाम का चांद निहारने आसमान को ताकने लगे तो यह अद्भुत नजारा दिखा. हालांकि चांद के बिल्कुल करीब तारे जैसी जो रौशनी दिखाई दे रही है वो वीनस (शुक्र ग्रह) है. अब यह खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, लोगों ने अपने कैमरे में इस अद्भुत नजारे को कैद किया है.
माइनस 3.98 मैग्निट्यूड से चमक रहा था वीनस
वहीं इस खगोलीय घटना को लेकर बताया जा रहा है कि परिक्रमा करता हुआ पृथ्वी का उपग्रह चंद्रमा शुक्रवार शाम को पृथ्वी के पड़ोसी ग्रह शुक्र के साथ नजर आ रहा है. चंद्रमा के ठीक नीचे सौर मंडल के सबसे चमकीले ग्रह शुक्र को देख हर कोई दंग रह गया. इस घटना को लेकर जानकारों की मानें तो वीनस अठ्ठारह करोड़ बावन लाख किलो मीटर दूर था और यह माइनस 3.98 मैग्निट्यूड से चमक रहा था. इसके साथ ही चंद्रमा 3 लाख 79 हजार किलोमीटर दूर था.