Prayagraj Murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की कथित हत्या का मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को हिरासत में लिया है. कौशांबी और प्रयागराज से हिरासत में लिए गए इन संदिग्धों में से ज्यादातर वह लोग हैं जिनके नाम का जिक्र मृतक राहुल तिवारी ने अपने सुसाइड नोट में किया है. हिरासत में लिए गए ज्यादातर संदिग्ध राहुल तिवारी की ससुराल से जुड़े हुए हैं, वहीं राहुल तिवारी के साथ रहने वाले संदीप पाल को भी हिरासत में लिया गया है.
संदीप पाल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था और राहुल के साथ उसके घर पर ही रहता था. पांचों शवों का प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल के चीरघर में पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद अब शवों को कौशांबी भेजने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि शवों का अंतिम संस्कार कल सुबह हो सकता है. जानकारी के अनुसार सामूहिक हत्याकांड में अवैध रिश्तों का एंगल भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर रिश्तों को कलंकित करने का आरोप लगा रहे हैं.
सुसाइड नोट में लिखी ये बात
आपको बता दें कि नवाबगंज इलाके में एक ही परिवार के 5 लोगों की सामूहिक हत्या का मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था. बताया जा रहा है कि परिवार के मुखिया राहुल तिवारी द्वारा सुसाइड नोट लिखा गया है. जिस आंगन में राहुल का शव फंदे से लटका हुआ मिला था वहीं एक पर ये सुसाइड नोट जगह बरामद हुआ. सुसाइड नोट में ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर कड़ा कदम उठाए जाने की बात लिखी गई है. ये सुसाइड नोट दो पन्ने का है. राहुल तिवारी के परिवार वालों ने उनकी ही राइटिंग की तस्दीक की है, जिसके बाद पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लिया.
मामले में 8 लोग हिरासत में
सुसाइड नोट में सीधे तौर पर ससुराल पक्ष के लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने इस चर्चित मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है, जिसमें मृतक राहुल तिवारी के 2 सालों पिंटू और चंद्रशेखर के साथ ही दो अन्य के खिलाफ दर्ज की गई है. ये एफआईआर राहुल तिवारी के बड़े भाई मुन्ना तिवारी की तहरीर पर दर्ज की गयी है, वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है.