Mukhtar Ansari Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्वांचल के पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. जांच एजेंसी ईडी (ED) यानी प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में अपनी पहली चार्जशीट दाखिल प्रयागराज (Prayagraj) की स्पेशल कोर्ट (Special Court) में दाखिल कर दी. इस चार्जशीट (Charge Sheet) में ईडी ने मुख्तार अंसारी और उसकी पत्नी अफशां अंसारी के खिलाफ अभी आरोप पत्र दाखिल नहीं किए हैं.


ईडी ने पहली चार्जशीट में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और साले सरजील रजा उर्फ आतिफ के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. इसके साथ ही मुख्तार के परिवार की कंपनी विकास कंस्ट्रक्शन के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की गई है. ईडी ने पहली चार्जशीट में मुख्तार के परिवार के दो सदस्यों के साथ ही परिवार की कंपनी के खिलाफ भी तकरीबन 2200 सौ पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया है.


मुख्तार के खिलाफ अब भी जांच जारी


ईडी की तरफ से कहा गया है कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ जांच अभी जारी है. अभी मुख्तार का वॉयस सैंपल लिया जाना बाकी है. इसके साथ ही कई बार समन जारी किए जाने के बावजूद मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी अभी तक अपना बयान दर्ज कराने के लिए नहीं आई है. उनके खिलाफ लुकआउट का नोटिस भी जारी किया गया है, लेकिन वह लगातार फरार चल रही हैं. मुख्तार और अफशां अंसारी के खिलाफ जांच पूरी होने के बाद ईडी कोर्ट में सप्लीमेंट्री यानी दूसरी चार्जशीट दाखिल करेंगी. उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरी चार्जशीट दाखिल करने में एक से दो महीनों का वक्त लग सकता है. 


जानें क्या है ये मामला?
गौरतलब है कि ईडी ने मार्च 2020 में मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. नवंबर 2020 में ईडी की टीम ने बांदा जेल जाकर मुख्तार का बयान लिया था. साल 2022 में ईडी ने मुख्तार के सांसद भाई अफजाल अंसारी और परिवार के कई दूसरे सदस्यों को पूछताछ के लिए तलब किया था. मुख्तार के परिवार की कंपनी विकास कंस्ट्रक्शन और ससुराल की कंपनी आगाज कंस्ट्रक्शन से जुड़े लोगों को भी बयान दर्ज कराने के लिए ईडी के प्रयागराज दफ्तर में बुलाया गया था. ईडी ने पिछले साल नवंबर महीने में मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और साले आतिफ रज़ा उर्फ सरजील को गिरफ्तार कर कोर्ट की अनुमति से उन्हें दो हफ्ते अपनी कस्टडी में रखकर पूछताछ की थी. 


मनी लांड्रिंग केस में बढ़ी मुश्किलें
दिसंबर महीने में ईडी ने मुख्तार अंसारी से 15 दिनों तक अपने प्रयागराज स्थित दफ्तर में पूछताछ की थी, हालांकि मुख्तार द्वारा दिए गए जवाबों से ईडी संतुष्ट नहीं थी और इसी वजह से उसने फिलहाल मुख्तार अंसारी के खिलाफ अभी चार्जशीट दाखिल नहीं की है. ईडी का कहना है कि मुख्तार के खिलाफ जांच जारी रहेगी और जांच पूरी होने के बाद ही उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी. कहा जा सकता है कि मनी लांड्रिंग केस में मुख्तार अंसारी के साथ ही उसके परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. 


ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: आचार्य सतेंद्र दास के बाद अब राम जन्मभूमि ट्रस्ट के चंपत राय ने भी की राहुल गांधी की तारीफ, जानें- क्या कहा?