Prayagraj Murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की कथित हत्या का मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. इसमें ABP गंगा की खबर पर मुहर लग गई है. ABP गंगा ने परिवार के मुखिया राहुल तिवारी के आत्महत्या की आशंका जताई थी.


बता दें कि मृतक राहुल तिवारी के शव का डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसमें मृत्यु का कारण “ASPHYXIA DUE TO ANTEMORTEM HANGING”, आया है, साथ ही, शरीर पर लिगेचर मार्क के सिवाय अन्य कोई चोट नहीं पाए गए हैं. हायड अस्थि (HYOID BONE) ‘जस की तस’ यानि INTACT पाई गई है, यानि मृतक राहुल तिवारी ने साड़ी के फंदे का इस्तेमाल करके आत्महत्या की है.


इस तरह की जताई जा रही आशंका


घटनास्थल की परिस्थितियों और दो पन्नों के सुसाइड नोट और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से इसकी पुष्टि होती है. ज्ञात हो कि खागलपुर गांव में किराए के मकान में मृतक राहुल तिवारी का परिवार रहता था, शव उसी मकान के आंगन में साड़ी के फन्दे से लटका हुआ पाया गया था. बाकी लोगों की मौत ज़्यादा खून बहने और तमाम चोटों की वजह से हुई है. आशंका है कि मृतक राहुल तिवारी ने पहले अपनी पत्नी और 3 बेटियों की धारदार हथियार से हत्या की, इसके बाद खुद भी मौत को गले लगा लिया.


UP: यूपी में प्रशासनिक फेरबदल जारी, अब 6 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, तीन जिलों के DM बदले गए


4 लोगों पर मामले में केस दर्ज


फिलहाल मृतक राहुल तिवारी के बड़े भाई मुन्ना तिवारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही 4 संदिग्धों के खिलाफ धारा 302, 34 IPC के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है. जांच के लिए तेज़ तर्रार 7 टीमें लगाई गईं थीं, अब तक सभी 04 नामज़द आरोपियों समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है. एसएसपी अजय कुमार ने जानकारी दी कि सुसाइड नोट में लिखे तथ्यों तथा अन्य साक्ष्यों का विश्लेषण जारी है.


Gorakhnath Temple Attack: अब UAPA के तहत चलेगा गोरखपुर मंदिर के हमलावर मुर्तजा का केस, कोर्ट में हुई सुनवाई