Murder in Prayagraj: यूपी (UP) के प्रयागराज (Prayagraj) में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. नवाबगंज थाना क्षेत्र (Nawabganj Police Station) में एक ही परिवार के पांच लोगों की 16 अप्रैल को हुई सामूहिक हत्या के बाद अब एक बार फिर से पांच हत्याओं से संगम नगरी दहल उठी है. ताजा मामला थरवई थाना क्षेत्र (Tharwai Police Station) के खेवराजपुर गांव का है, जहां पर शुक्रवार रात एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई. परिवार के मुखिया राजकुमार यादव (55 साल), उनकी पत्नी कुसुम देवी (50), बेटी मनीषा (25), बहू सविता (30) और दो साल की मासूम पोती साक्षी की हत्या कर दी गई है.
परिवार के सभी सदस्य गर्मी के चलते आंगन में ही चारपाई पर सोये हुए थे. शवों की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि आरोपियों ने ईंट पत्थर और डंडे से मारकर उनकी हत्या की है. इसके बाद घर के एक कमरे में भी आरोपियों ने आग लगा दी. एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक वारदात में 5 साल की बच्ची भी घायल हुई थी, जिसकी हालत ठीक है और पुलिस की देख-रेख में है. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जमीनी विवाद और अवैध संबंध क एंगल से जांच कर रही है पुलिस
एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक शवों का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया जाएगा और वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. उन्होंने कहा है कि फारेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड मौके पर जांच पड़ताल कर रहे हैं. मामले के खुलासे के लिए सात टीमें गठित कर दी गई हैं. वहीं परिवार का बेटा सुनील भी पहुंच गया है. सुनील प्रयागराज में पान की दुकान चलाता है. उसने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और बहन की रेप के बाद हत्या कर दी गई है. इस मामले में एसएसपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. पुलिस को शुरुआती जांच-पड़ताल में हत्या के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन पुलिस पुरानी रंजिश, जमीनी विवाद, अवैध संबंध समेत हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.
सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप
डीएम संजय खत्री के मुताबिक मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है और शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. ग्रामीणों, परिजनों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं इस सामूहिक हत्याकांड को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. सपा जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने कहा है कि गंगा पार इलाके में यह 19वीं वारदात है, लेकिन ज्यादातर मामलों का पुलिस खुलासा तक नहीं कर पाई है. सपा जिलाध्यक्ष ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले के जल्द खुलासे की मांग की है.
ये भी पढ़ें-