Umesh Pal Murder Case: सपा विधायक पूजा पाल की उमेश के परिवार से हुई कहासुनी, बाहरी लोगों ने मामला कराया शांत
UP News: परिवार की महिलाओं और सपा विधायक पूजा पाल में कहासुनी हो गई और परिवार की महिलाओं ने पूजा पाल के रवैये को लेकर उनके ही सामने नाराजगी जताई. बाहरी लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया.
![Umesh Pal Murder Case: सपा विधायक पूजा पाल की उमेश के परिवार से हुई कहासुनी, बाहरी लोगों ने मामला कराया शांत Prayagraj Murder Case Samajwadi Party MLA Pooja Pal Swore Umesh Pal Family Umesh Pal Murder Case: सपा विधायक पूजा पाल की उमेश के परिवार से हुई कहासुनी, बाहरी लोगों ने मामला कराया शांत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/25/345ac4b9e055b2a4362e6af55907ba9a1677341755325623_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prayagraj News: बीएसपी विधायक राजू पाल मर्डर केस के गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) की हत्या के 24 घंटे बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची सपा विधायक पूजा पाल की परिजनों से नोकझोंक हो गई. दरअसल, घटना के ठीक बाद पूजा पाल के दिए गए बयान से परिजन नाराज थे. इसको लेकर परिवार की महिलाओं और सपा विधायक पूजा पाल में कहासुनी हो गई और परिवार की महिलाओं ने पूजा पाल के रवैये को लेकर उनके ही सामने नाराजगी जताई. बाहरी लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया. वहीं पूजा पाल और उमेश पाल के परिजनों के बीच बहसबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि उमेश पाल पर शुक्रवार को जानलेवा हमला किया गया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. गवाह बनने के बाद उमेश पाल की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, जिसके बाद बदमाशों की 3 गाड़ियां आई और उमेश पाल और सुरक्षाकर्मियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. साथ ही देसी बमों से भी हमला किया गया. उमेश पाल को घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
बाहरी लोगों ने मामला शांत कराया
इसी के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच दारागंज घाट पर उमेश पाल का अंतिम संस्कार कराया गया. वहीं उमेश पाल हत्याकांड में पत्नी जया ने अतीक अहमद उनके भाई अशरफ पत्नी शाहिस्ता और बेटे समेत 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था. दूसरी ओर घटना के बाद सपा विधायक पूजा पाल ने इसको लेकर बयान दिया था और उमेश पाल के परिजन इस बयान के बाद पूजा पाल से नाराज थे, जिसके चलते जब पूजा पाल उमेश पाल के घर पर पहुंची तो उनकी परिजनों से कहासुनी हो गई और बाहरवालों ने मामले को शांत कराया.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)