UP Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) के शंकरगढ़ (Shankargarh) में 15 साल के बच्चे का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. रविवार की सुबह चित्रकूट (Chitrakoot) के बरगढ़ के जंगलों में बच्चे का शव मिला. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को चित्रकूट भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को अपनी जांच में मदद मिलेगी. दूसरी तरफ अपहरणकर्ताओं के साथ प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) की मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में दो अपहरणकर्ता सुखदेव और संजय वर्मा उर्फ रत्नेश घायल हो गए हैं.
कारोबारी पुष्पराज केसरवानी के 15 साल के बेटे शुभ का शनिवार शाम अपहरण किया गया था. पुष्पराज की तहरीर पर शंकरगढ़ थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी. घर के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की भी पुलिस ने पड़ताल की. पुष्पराज के दो ट्रक चलते हैं, जिसका ड्राइवर लोकनाथ है. लोकनाथ का भाई सुखदेव का भी पुष्पराज के घर आना जाना था.
बच्चे को खरगोश दिखाने के बहाने ले गए थे अपहरणकर्ता
सुखदेव अपने भतीजे गणेश और संजय के साथ पुष्पराज के घर शनिवार की शाम पहुंचा था. पुष्पराज के बेटे शुभ को जंगल में खरगोश दिखाने के बहाने बाइक पर बैठकर आरोपी ले गए थे. सुखदेव और संजय बच्चे को ले गया था, जबकि गणेश रास्ते में मिला था. तीनों आरोपियों ने मिलकर पत्थर मारकर बच्चे हत्या कर दी थी. हत्या कर पुष्पराज से 15 लाख की फिरौती मांगी गई थी. सिर्फ एक बार फोन कर फिरौती मांगी गई थी, उसके बाद दोबारा कॉल नहीं किया गया.
गणेश की निशानदेही पर शव हुआ बरामद
अपहरणकर्ताओं के फोन सर्विलांस पर रखकर जांच की गई तो गणेश की लोकेशन चित्रकूट के बरगढ़ के जंगलों में मिली. सबसे पहले पुलिस गणेश तक पहुंची. गणेश की निशानदेही पर बरगढ़ के जंगल में शुभ का शव बरामद हुआ. गणेश ने ही इस बात की सूचना दी की मुख्य अभियुक्त सुखदेव और संजय शंकरगढ़ में सूनसान स्थान पर छिपे हुए हैं. पुलिस की टीम ने अपहरणकर्ताओं की घेराबंदी की. ऐसे में अपहरणकर्ताओं ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.
मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल
पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में अपहरणकर्ता सुखदेव और संजय वर्मा घायल हुए हैं. दोनों घायल अपहरणकर्ताओं को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. सुखदेव जनपद चित्रकूट का रहने वाला है, जबकि संजय वर्मा मध्य प्रदेश के रीवा का रहने वाला है. मुठभेड़ में शंकरगढ़ थाने में तैनात एक सिपाही सागर देवरिया भी घायल हुआ है. सागर देवरिया के हाथ में चोट लगी है, उनका भी इलाज कराया जा रहा है.
बच्चे की हत्या का मोटिव साफ नहीं- पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के मुताबिक बच्चे की हत्या का मोटिव साफ नहीं है. पुष्पराज के परिवार से अपहरणकर्ताओं की क्या दुर्भावना थी, इस बारे में पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस बात का भी पता लग रही है कि सिर्फ रुपये के लिए हत्या की गई या फिर इसके पीछे और कोई दूसरी वजह है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'बीजेपी याद रखे, नौजवान का गुस्सा...' अखिलेश यादव का बेरोजगारी को लेकर सरकार पर हमला