Prayagraj Murder Case: 5 लोगों की हत्या के बाद TMC प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, सीएम योगी के सामने रखी ये बड़ी मांग
प्रयागराज के थरवई इलाके में एक ही परिवार के पांच लोगों की सामूहिक हत्या का मामला अब राजनीतिक रूप ले रहा है. ममता बनर्जी के तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल रविवार को प्रयागराज पहुंचा.
UP News: प्रयागराज (Prayagraj) के थरवई इलाके में एक ही परिवार के पांच लोगों की सामूहिक हत्या का मामला अब राजनीतिक रूप ले रहा है. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के तृणमूल कांग्रेस (TMC) का प्रतिनिधिमंडल रविवार को प्रयागराज पहुंचा. तृणमूल कांग्रेस पार्टी की राज्यसभा सांसद डोला सेन (Dola Sen) के नेतृत्व में टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल प्रयागराज पहुंचा है.
सीबीआई जांच कराने की मांग
टीएमसी के इस प्रतिनिधिमंडल में कुल पांच सदस्य हैं. डोला सेन समेत पांच सदस्य प्रतिनिधिमंडल में पश्चिम बंगाल की महिला मंत्री ज्योत्सना, पूर्व सांसद ममता बाला ठाकुर, पार्टी नेता साकेत गोखले और पूर्व विधायक ललितेश त्रिपाठी शामिल हैं. इस दौरान टीएमसी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. उन्होंने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की. साथ ही कहा कि पीड़ित परिवार को स्थानीय पुलिस पर भरोसा नहीं है, इसलिए पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए.
सीएम से रखी मांग
प्रतिनिधिमंडल ने मांग रखी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुद मौके पर आकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात करनी चाहिए. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बद से बदतर है. कानून व्यवस्था ठीक होती तो इस तरीके की घटनाएं नहीं होती. 2024 के चुनाव में यूपी में कानून व्यवस्था बड़ा मुद्दा बनेगा. मोदी और योगी की जोड़ी सिर्फ झूठ बोलती है और गलत बयानी करती है. उन्होंने कहा कि यूपी में बुलडोजर चलाए जाने का यहां होने वाले अपराधों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. बता दें कि शनिवार को प्रयागराज के थरवई इलाके में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें-