Prayagraj Crime News: दोस्त से मिलने गई छात्रा नहीं लौटी घर, कुंए में मिली लाश, घरवालों को है ये आशंका
हत्या का आरोप उसके करीबी दोस्त पर लग रहा है. परिवार वालों ने छात्रा के साथ रेप होने की भी आशंका जताई है.
Prayagraj Crime News: संगम नगरी प्रयागराज में बीए की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की बेरहमी से हत्या कर शव कुंए में फेंके जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या का आरोप उसके करीबी दोस्त पर लग रहा है. परिवार वालों ने छात्रा के साथ रेप होने की भी आशंका जताई है. पुलिस ने दोस्त के बयान के आधार पर छात्रा के शव को कुंए से बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी दोस्त समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है. अफसरों का दावा है कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार वालों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दोस्त से मिलने गई फिर नहीं लौटी
यह सनसनीखेज मामला शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र का है. जिले के जंघई इलाके की एक युवती शहर में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करती थी. वह इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी से जुड़े एक कालेज में बीए सेकेंड इयर की स्टूडेंट थी. तीन दिन पहले शाम के वक्त वह अपने दोस्त से मिलने के लिए गई तो लौटकर वापस नहीं लौटी. बाद में परिवार वालों ने उसके दोस्त अमन के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया.
छात्रों ने किया प्रदर्शन
पुलिस ने अमन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने खुद को बेगुनाह बताया और दावा किया कि छात्रा की हत्या नशेड़ी किस्म के कुछ युवकों ने उस वक्त की थी, जब वह उससे मिलने के लिए सुनसान जगह पर आई थी. पुलिस इस मामले में कई एंगल से छानबीन कर रही है. छात्रा का शव मिलने के बाद छात्रों ने प्रयाग रेलवे स्टेशन के पास विरोध प्रदर्शन भी किया.
पुलिस ने क्या कहा
इस मामले में एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 24 तारीख की शाम को कर्नलगंज थाने में एक तहरीर मिली कि बच्ची प्रयागराज की रहने वाली है, वो यहां पढाई करती थी और उसके साथ दो तीन बच्चियां और रहती थीं. वो घर से ये कहकर निकली थी कि अमन राजपूत नाम के लड़के से मिलने जा रही है लेकिन उसके बाद वो वापस नहीं आई, इस आधार पर मामला दर्ज करके तत्काल 6 टीमें लगाई गईं. परिवार के लोग भी साथ थे उन्होंने भी काफी सहयोग किया. जब अमन से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वहां हो सकता है. इसके बाद एक कुएं से लड़की की डेडबॉडी रिकवर की गई. पंचनामा भरके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: