UP News: प्रयागराज नगर निगम कार्यकारिणी में बीजेपी का दबदबा, तीन चौथाई सीटों पर दर्ज की जीत, सपा को झटका
Prayagraj Nagar Nigam: मंगलवार को प्रयागराज नगर निगम कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के बाद सदन की कार्यवाही औपचारिक तौर पर शुरू की गई. पहले दिन सदस्यों का आपस में एक-दूसरे से परिचय कराया गया.
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश (UP) के संगम नगरी प्रयागराज में शहर की नई सरकार मंगलवार से अस्तित्व में आ गई है. प्रयागराज नगर निगम (Prayagraj Nagar Nigam) सदन का मंगलवार को पहला दिन था. मंगलवार को सदन की औपचारिक बैठक से पहले कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव हुआ. कार्यकारिणी के सभी 12 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए. 12 पदों के लिए कुल 13 नामांकन हुए थे लेकिन कांग्रेस की पार्षद मुमताज अंसारी (Mumtaz Ansari) ने अंतिम समय में अपना नाम वापस ले लिया. ऐसे में बाकी सभी 12 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए.
बीजेपी को सबसे ज्यादा नौ पदों पर जीत मिली है. समाजवादी पार्टी के दो पार्षद कार्यकारिणी सदस्य बने हैं जबकि निर्दलीय शिव सेवक सिंह भी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. यह पहला मौका है जब नगर निगम कार्यकारिणी में बीजेपी ने तीन चौथाई पदों पर जीत दर्ज की है. कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के बाद सदन की कार्यवाही औपचारिक तौर पर शुरू की गई. पहले दिन सदस्यों का आपस में एक-दूसरे से परिचय कराया गया. वहीं कुछ सदस्यों ने इस मौके पर जनता से जुड़े जरूरी मुद्दों को भी उठाया. कई पार्षदों ने अफसरों के रवैए पर नाराजगी जताई. पार्षदों ने उन पर फोन नहीं उठाने के साथ-साथ समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं होने और अनदेखी करने के गंभीर आरोप लगाए.
नगर निगम की ओर से निकाली जाएगी स्वच्छता रैली
सदन की पहली बैठक में शहर उत्तरी सीट से बीजेपी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी और शिक्षक एमएलसी बाबूलाल तिवारी भी शामिल हुए. दोनों ने नवनिर्वाचित मेयर गणेश केसरवानी और सभी पार्षदों को अपनी शुभकामनाएं दीं. सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता मेयर गणेश केसरवानी ने की. इस मौके पर यह भी तय किया गया कि 14 जून को नगर निगम की तरफ से स्वच्छता रैली निकाली जाएगी. लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर तंज, कहा- उनको विरासत में CM की कुर्सी मिल जाएगी लेकिन...'