Prayagraj Nikay Chunav Results 2023: यूपी में दो चरणों में हुए निकाय चुनाव की मतगणना शनिवार 13 मई को होगी. प्रयागराज जिले में भी एक नगर निगम और आठ नगर पंचायतों की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नगर निगम की मतगणना जहां मुंडेरा मंडी में होगी, वहीं नगर पंचायतों की मतगणना संबंधित तहसीलों में तहसील परिसर या कॉलेजों में कराई जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम संजय खत्री और पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने शुक्रवार को मुंडेरा मंडी पहुंचकर मतगणना की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया. जिला निर्वाचन अधिकारी संजय खत्री के मुताबिक नगर निगम की मतगणना के लिए 112 टेबलें लगाई गई हैं. जबकि पोस्टल बैलट के लिए 17 टेबलें लगाई गई हैं.


निकाय चुनाव में नगर निगम के चुनाव ईवीएम से कराए गए थे. मतगणना के लिए लगभग 900 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक पूरी मतगणना सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी. उनके मुताबिक सुबह 8:00 बजे ईवीएम और पोस्टल बैलट दोनों ही मतगणना एक साथ शुरू होगी. मेयर और वार्डों की मतगणना एक साथ होगी. उनके मुताबिक जैसे-जैसे काउंटिंग पूरी होती जाएगी, नतीजे भी घोषित किए जाते रहेंगे.


विजयी प्रत्याशियों को जुलूस निकालने की नहीं इजाजत


इसके साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष सदस्यों की मतगणना को लेकर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना कार्मिकों को इसके लिए ट्रेनिंग भी दी गई है, नगर पंचायतों के चुनाव बैलेट पेपर से कराए गए थे. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के मुताबिक मतगणना को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस और पीएसी के साथ ही पैरा मिलिट्री की तैनाती की गई है. इसके अलावा पीएसी ग्राउण्ड में पार्किंग को लेकर व्यवस्था की गई है. मतगणना स्थल पर भीडभाड़ न हो इसलिए रुट का भी डायवर्जन किया गया है. चुनाव नतीजे आने के बाद विजयी प्रत्याशियों को जुलूस निकालने की इजाजत नहीं होगी. सुरक्षा के मद्देनजर विजयी प्रत्याशियों को पुलिस सुरक्षा में उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा.


प्रयागराज मेयर सीट पर सपा-बीजेपी में कड़ा मुकाबला


प्रयागराज नगर निगम सीट पर 31.45 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. नगर निगम के मेयर पद के लिए 21 और 100 वार्डों के लिए 908 पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतगणना के बाद हो जाएगा. प्रयागराज मेयर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी और सपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव के बीच मुकाबले की उम्मीद है. वहीं आठ नगर पंचायतों में 58.08 फीसदी मतदान हुआ है. इस मतगणना के बाद आठ नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 64 उम्मीदवारों और 104 सदस्यों के पदों के लिए 520 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.


UP News: यूपी निकाय चुनाव रिजल्ट से पहले योगी सरकार का बड़ा तोहफा, कैबिनेट में 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर