Prayagraj News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संगम नगरी प्रयागराज में दो दिन पहले एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से की गई हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मामले में नामजद किए गए सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चारों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने इसके साथ ही सात अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. इन सभी लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है. 


जांच के लिए सात टीमें बनाई गईं
एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक हिरासत में लिए गए आरोपियों को भी जेल भेजे जाने की तैयारी है. अधिकारियों का दावा है कि इस मामले में जांच के लिए 7 टीमें गठित की गई थीं. सभी टीमें तेजी से काम कर रही हैं. जल्द ही जांच पूरी कर आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं में चार्जशीट दाखिल की जाएगी. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि परिवार के मुखिया राहुल तिवारी की पत्नी और तीनों बेटियों की हत्या किसने की थी. 


Gorakhnath News: गोरखनाथ मंदिर हमले की जांच करेगी NIA? यूपी पुलिस के बड़े अधिकारी ने दिया ये जवाब


सुसाइड नोट में क्या लिखा था
राहुल तिवारी ने अपने सुसाइड नोट में यह आरोप लगाया था कि ससुराल के 11 लोगों ने उसके घर पर आकर पत्नी और तीनों बेटियों की हत्या की है. इसी से दुखी होकर वह खुदकुशी कर रहा है, जबकि अफसरों का दावा है कि राहुल के यह आरोप गलत साबित हो सकते हैं. मौके पर जो सबूत मिले हैं उससे इस बात की आशंका जताई जा रही है कि राहुल ने ही अपनी पत्नी और तीनों बेटियों की हत्या की थी और 4 लोगों का कत्ल करने के बाद उसने खुदकुशी कर ली थी.


एसएसपी ने और क्या बताया
एसएसपी अजय कुमार ने कहा है कि इस मामले में तेजी से हर एंगल पर छानबीन की जा रही है. मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पूरा फोकस इसी बात पर है कि पूरे परिवार का कत्ल किसने किया था. इस बारे में अभी तक कोई भी वैज्ञानिक साक्ष्य सामने नहीं आ सके हैं.


क्या थी घटना
गौरतलब है कि प्रयागराज के नवाबगंज इलाके में शनिवार सुबह पुलिस को खबर मिली थी कि एक ही परिवार के 5 लोग अपने घर में मृत पड़े हैं. सभी के शरीर और कपड़ों पर खून के निशान हैं. पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां जानवरों का कारोबार करने वाले राहुल तिवारी का शव फंदे से झूल रहा था, जबकि उनकी पत्नी और तीनों बेटियों के शव बिस्तर पर पड़े हुए थे. राहुल तिवारी के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला था. इस मामले में परिवार के लोगों ने चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी जबकि राहुल तिवारी के सुसाइड नोट में 11 नामों का जिक्र था.


Bihar Politics: CM नीतीश के मंत्री श्रवण कुमार का दावा- बिहार की जनता की सेवा करेंगे मुख्यमंत्री, नहीं जाएंगे बाहर