Munnabhai Caught In SSC Examination: प्रयागराज के बिशप जॉनसन कॉलेज (Bishop Johnson School and College) की कटरा शाखा में रविवार 8 मई को एसएससी परीक्षा (SSC Examination) के दौरान फर्जी तरीके से पेपर दे रहे युवक को गिरफ्तार किया गया है. इस युवक का नाम नीरज तिवारी (Neeraj Tiwari) है जो अंकित शर्मा (Ankit Sharma) नाम के युवक की जगह पर पेपर दे रहा था. दरअसल रविवार को में कर्मचारी चयन आयोग की मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा के पेपर 2 था. जिसके में नीरज तिवारी, अंकित शर्मा की जगह पेपर देने के लिए गया था. हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक इसके लिए उसे 20 हजार रुपये देने की पेशकश की गई थी. 


मुन्नाभाई की तरह परीक्षा देता युवक गिरफ्तार


प्रयागराज में रविवार को कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा थी, जिसके लिए यहां पर कुल 43 सेंटर्स बने थे, जिनमें 55.17 प्रतिशत अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी. ये परीक्षा सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित की गई थी. एसएससी के अधिकारियों को खबर मिली थी कि कटरा शाखा के बिशप जॉनसन कॉलेज में अंकित शर्मा की जगह नीरज तिवारी परीक्षा दे रहा है. जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना कर्नलगंज पुलिस स्टेशन को दी गई और फिर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नीरज तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. 


Noida News: सांसद के कार्यक्रम में फटा बम, बाल-बाल बचे लोग, जानिए क्या है पूरा मामला 


 20 हजार रुपये की पेशकश की गई थी


कर्नलगंज पुलिस से पूछताछ के दौरान तिवारी ने बताया कि वो प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था. इसी दौरान उसकी दोस्ती विपिन नाम के शख्स से हुए. जिसमें उसे अंकित की जगह पर एसएससी की परीक्षा में बैठने के लिए कहा, जिसके लिए उसे 20 हजार रुपये देने की पेशकश की गई थी. विपिन के कहने पर ही वो अंकित की जगह पर परीक्षा देने के लिए आया था. कर्नलगंज पुलिस ने बताया कि आरोपी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल के आधार पर आगे की जांच की जा रही है.


एसएससी के मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने भी इस बात की पुष्टि की है कि प्रयागराज में परीक्षा के दौरान मुन्नाभाई की शैली में परीक्षा देते हुए युवक को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और किसी भी केंद्र से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. 


ये भी पढे़ं- 


Lucknow News: सलमान खान का डुप्लीकेट गिरफ्तार, बिना अनुमति बीच रोड पर बना रहा था रील, यूट्यूब-इंस्टाग्राम हैं लाखों फॉलोअर्स