Prayagraj: सीएम योगी से मिलने के लिए 300 KM दौड़ेगा मासूम, 7 साल का बच्चा देश को दिलाना चाहता है मेडल
UP News: यूपी के प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के लिए सात साल का एक बच्चा इन दिनों 300 किलोमीटर की दौड़ लगाने के मिशन पर निकला हुआ है.
Prayagraj News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के लिए संगम नगरी प्रयागराज का रहने वाला सात साल का एक बच्चा इन दिनों 300 किलोमीटर की दौड़ लगाने के मिशन पर निकला हुआ है. दूसरी क्लास में पढ़ने वाला यह मासूम ओडिशा के बाल धावक बुधिया सिंह के रिकॉर्ड को तोड़कर देश के लिए मेडल जीतना चाहता है. बादल बिंद नाम के इस 7 साल के बच्चे को उम्मीद है कि देश के लिए मेडल लाने के लिए के मिशन को अंजाम तक पहुंचाने में सीएम योगी आदित्यनाथ जरूर उसकी मदद करेंगे. इसी वजह से मिर्जापुर जिले की शक्ति पीठ विंध्यवासिनी धाम से अपनी दौड़ शुरू कर लखनऊ पहुंचने की राह पर है.
क्या है पूरा मामला?
लखनऊ में यह बच्चा सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उनके सामने अपनी बात रखना चाहता है. बादल दावा करेगा कि कि वह उड़ीसा के बाल धावक बुधिया सिंह के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकता है. यूपी का नाम गिनीज बुक में दर्ज करा सकता है और अभी से ट्रेनिंग और अभ्यास का पर्याप्त मौका मिलने पर भविष्य में ओलंपिक कॉमनवेल्थ और एशियाड जैसे इंटरनेशनल इवेंट में देश के लिए मेडल भी जीत सकता है. सीएम योगी तक अपनी बात पहुंचाने के लिए बादल बिंद मिर्जापुर से लखनऊ तक का सफर दौड़ कर ही पूरा कर रहा है.
बादल बिंद नाम का यह लड़का प्रयागराज से लखनऊ के लिए शुक्रवार सुबह रवाना हुआ. उसके साथ उसके कोच और परिवार के सदस्य भी चल रहे हैं. बादल बिंद का लक्ष्य 9 अगस्त को लखनऊ पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने का है. हालांकि प्रयागराज पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन 7 साल का यह बच्चा तमाम बातों और वायदों को नजरअंदाज कर प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना हो गया है.
कौन है बादल बिंद?
बादल बिंद प्रयागराज शहर से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर मांडा इलाके के छोटे से गांव का रहने वाला है. पड़ोस के कुछ युवकों को आर्मी में भर्ती होने के लिए दौड़ की प्रैक्टिस करते हुए देखकर उसमें भी दौड़ने की इच्छा पैदा हुई. उसे 2 साल पहले ही ओडिशा के बाल धावक बुधिया सिंह के बारे में जानकारी मिली तो उसका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उसने दिन रात मेहनत शुरू कर दी. बादल का दावा है कि मौका मिलने पर वह तकरीबन साढे 7 घंटे में 65 किलोमीटर की दूरी दौड़कर तय करने के बुधिया के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ देगा. बादल के मुताबिक सीएम योगी से मिलकर वह उन्हें अपनी प्रतिभा के बारे में जानकारी देगा और साथ ही उनसे आगे बढ़ने मैं मदद की गुहार लगाएगा. बादल का कहना है कि वह देश के लिए मेडल जीतना चाहता है इसीलिए अभी से एथलेटिक्स की तैयारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:-