Prayagraj News: कानपुर में बार एसोसिएशन चुनाव में वकील की हत्या मामले में बार काउंसिल और हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती, जानिए क्या कहा
बार एसोसिएशन चुनाव के दौरान वकील की हत्या के मामले को इलाहाबाद हाईकोर्ट और यूपी बार काउंसिल ने गंभीरता से लेते हुए अपनी नाराज़गी जताई है.
Advocate Murder in Bar Association Election: कानपुर में बार एसोसिएशन चुनाव के दौरान वकील की हत्या के मामले को इलाहाबाद हाईकोर्ट और यूपी बार काउंसिल ने गंभीरता से लेते हुए अपनी नाराज़गी जताई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जहां इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट तलब कर ली है, वहीं यूपी बार काउंसिल ने एक आरोपी वकील को निलंबित कर दिया है. इतना ही बार काउंसिल ने मामले की जांच के बाद अन्य आरोपी व लापरवाह वकीलों के ख़िलाफ़ भी कड़ी कार्रवाई किये जाने की बात कही है. बार काउंसिल ने घटना से जुड़े तमाम लोगों को दो जनवरी को लखनऊ के कैम्प कार्यालय में तलब भी कर लिया है.
17 दिसंबर को चुनाव के दौरान वकील की हुई थी हत्या
गौरतलब है कि यूपी के कानपुर में सत्रह दिसंबर को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव होना था. सोलह बूथों पर चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद की गई फायरिंग में एक वकील की मौत हो गई थी. बार काउंसिल की निगरानी में हो रहे चुनाव के दौरान भी कई बार हंगामा व अनियमितता हुई थी. वकील की मौत पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुओ मोटो लेते हुए कई लोगों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है और साथ ही पूरे मामले की रिपोर्ट भी तलब कर ली है.
बार काउंसिल ने उठाए कड़े कदम
यूपी बार काउंसिल ने भी इस मामले में कड़े कदम उठाए हैं. यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष शिरीष कुमार मेहरोत्रा व सदस्य देवेंद्र मिश्र नगरहा के मुताबिक़ बार काउंसिल इस मामले में सख्त कार्रवाई कर वकीलों की आड़ में हंगामा व हिंसा करने व पेशे को बदनाम करने वालों को सख्त संदेश देना चाहता है. कानपुर की घटना को लेकर बार काउंसिल ने आज प्रयागराज मुख्यालय में आपात बैठक बुलाई थी. इसी बैठक में कार्रवाई का फैसला लिया गया. बार काउंसिल ने कानपुर के पुलिस कमिश्नर और डिस्ट्रिक्ट जज से भी घटना से जुड़े सबूत मुहैया कराने को लेकर उन्हें चिट्ठी भेजी है.
यह भी पढ़ें:
इलाहाबाद HC की PM और मुख्य चुनाव आयुक्त से चुनाव टालने की अपील, कहा- रैलियों में भीड़ पर रोक लगाएं