उमेश पाल के घर पर बम की अफवाह से फैली सनसनी, चार को पुलिस ने हिरासत में लिया
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल के घर वालों ने पुलिस में शिकायत करते हुए शक जाहिर किया है लोग कि उनके घर पर बम फेंका गया है. सीसीटीवी कैमरा खंगालने के बाद पुलिस ने घटना को लेकर अपनी बात कही.
Umesh Pal Murder Case News: माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार की साजिश से तकरीबन साल भर पहले मौत के घाट उतारे गए अधिवक्ता उमेश पाल के घर पर आज बम फेंके जाने की अफवाह ने हड़कंप मच गया. उमेश पाल के परिवार वालों ने देसी बम के हमले का शक जताते हुए पुलिस को खबर दी और साथ ही एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया, लेकिन पुलिस की जांच में बम फेंके जाने के आरोप गलत पाए गए. प्रयागराज पुलिस का साफ कहना है कि बमबाजी जैसी कोई घटना नहीं हुई है.
घर के नजदीक कूड़े के ढेर में आग लगी थी. किसी ने शरारत करते हुए आग में कोई ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया था. इसी का धुंआ उमेश पाल के घर की गौशाला में देखा गया था. पुलिस ने शरारत करने के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया है. यह चारों लोग उमेश पाल के पड़ोसी हैं. पुलिस इस मामले में उमेश पाल के परिवार की तहरीर पर केस दर्ज करने की तैयारी में है.
उमेश पाल के घर पर बम फेंके जाने का शक
यह मामला उमेश पाल के सुलेम सराय स्थित घर का है. आरोप है कि घर के एक हिस्से में, जहां पर जानवर बांधे जाते हैं, वहां दोपहर करीब तीन बजे कुछ धुंआ निकल रहा था. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी यह धुंआ कैद हुआ. परिवार वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और साथ ही तकरीबन चार घंटे बाद इकतालीस सेकंड का सीसीटीवी फुटेज मीडिया को जारी करते हुए बम फेंके जाने का शक जताया. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में धुंआ तो दिख रहा था, लेकिन गौशाला में बंधी बछिया ने कोई हरकत नहीं की. इससे मामला संदिग्ध लग रहा था.
उमेश पाल के घर पर बम फेंके जाने की कथित खबर से हड़कंप मच गया. बहरहाल असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर की अगुवाई में मौके पर गई टीम ने जांच के बाद बम फेंके जाने की आशंका को गलत माना और इससे साफ इंकार किया. शहर के सुलेम सरांय स्थित जिस मकान पर बम फेंके जाने की अफवाह फैली थी, उसी घर में उमेश पाल की पत्नी जया पाल, मां शांति पाल और परिवार के दूसरे सदस्य रहते हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए
बहरहाल पुलिस ने बमबाजी की घटना से साफ इंकार किया है. पुलिस के मुताबिक उमेश पाल के परिवार का घर के पीछे रहने वाले संजय पटेल से कुछ विवाद चल रहा है. उमेश पाल के परिवार की शिकायत पर संजय पटेल और उसके तीन सहयोगियों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. मामले में जांच जारी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अफसरों ने यह भी जानकारी दी है कि उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट के बाद परिवार वालों की सुरक्षा में एक कंपनी पीएसी तैनात की गई है. जया पाल और उनके भतीजे को चार-चार गनर दिए गए हैं. पुलिस के मुताबिक उमेश पाल के परिवार की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.
उमेश पाल को उतारा गया था मौत के घाट
गौरतलब है कि पिछले साल 24 फरवरी को हुए शूटआउट में उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में तैनात दो सरकारी गनर मौत के घाट उतारे गए थे. माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार पर यह शूट आउट कराने का आरोप लगा था. अतीक अहमद का एक बेटा असद अहमद सीसीटीवी फुटेज में उमेश पाल पर गोलियां बरसाते हुए भी नजर आया था. इसी मामले में कस्टडी में अतीक और उसका भाई अशरफ मौत के घाट उतारे गए थे. वारदात में शामिल अतीक अहमद का एक बेटा पुलिस एनकाउंटर में मारा गया, जबकि परिवार के कई सदस्य इसी शूटआउट में अब भी फरार हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: बसपा ने उत्तराखंड की सभी सीटों पर किया उम्मीदवारों का एलान, इन्हें दिया मौका