Prayagraj News: वाराणसी से मुंबई की ओर जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस बम की खबर से यात्रियों और रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बम की खबर मिलते ही ट्रेन को प्रयागराज जंघई रेलवे स्टेशन पर ढ़ाई घंटे से ज्यादा तक रोका गया. इसके बाद आरपीएफ, पुलिस और बम बीडीएस टीम ने करीब तीन घंटे ट्रेन की सघन चेकिंग की गई. ढाई तीन घंटे तक चली चेकिग के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.
दरअसल वाराणसी से मुंबई की ओर की जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस जैसे जंघई स्टेशन पहुंचने वाली थी तबी किसी ने कंट्रोल रूम में फोन कर ट्रेन में बम होने की सूचना दी थी कि ट्रेन में बम है. बम की झूठी खबर से सवा तीन घंटे कामायनी एक्सप्रेस लेट हुई. बम की खबर मिलने पर ट्रेन को ढाई घंटे से ज्यादा जंघई रेलवे स्टेशन पर रोका गया था. जंघई स्टेशन पर पूरे ट्रेन की सघन चेकिंग की गई थी.
गलत निकली ट्रेन में बम की सूचना
चेकिंग में ट्रेन में बम रखे होने की सूचना गलत निकली. बम मिलने की खबर से ट्रेन करीब सवा तीन घंटे की देरी से प्रयागराज पहुंची. पूरी तरह से चेकिंग के बाद ट्रेन को प्रयागराज से मुंबई के लिए रवाना किया गया. जानकारी के मुताबिक कामायनी एक्सप्रेस वाराणसी से चलकर प्रयागराज होते हुए मुंबई जाती है. ट्रेन आज वाराणसी से रवाना हुई तो यह खबर दी गई की उसके एक कोच में बम रखा गया है.
कंट्रोल रूम जब ट्रेन के अंदर बम होने की सूचना मिली तो इस पर ट्रेन को जंघई रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. बम डिस्पोजल स्क्वायड और रेलवे पुलिस ने ट्रेन के एक-एक डिब्बे की तलाशी ली. इस दौरान यात्रियों में हड़कंप मचा रहा. ट्रेन जंघई रेलवे स्टेशन पर ढाई घंटे से ज्यादा रुकी हुई थी. पुलिस अब बम की झूठी सूचना देने वाले का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है.
ये भी पढे़ं: Noida Fire: नोएडा में 20 घंटे लगी रही आग, फायर ब्रिगेड की 15 गांडियों ने पाया काबू