Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सनसनीखेज वारदात में बड़ा खुलासा हुआ है. शहर के करछना थाना इलाके के भीरपुर चौकी क्षेत्र में में तीन दिन पहले एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया था. एक बंद ढाबे के सामने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वारदात वीभत्स है. जानकारी के मुताबिक, शव को जलाने की भी कोशिशि की गई थी, जिस वजह से बॉडी की शिनाख्त करना मुश्किल हो गया था. 


जांच का दायरा बढ़ाते हुए प्रयागराज पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है. साथ ही मुख्य हत्यारोपी का नाम भी उजागर हो गया है. करछना थाना इलाके के सर्किल ऑफिसर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मृतक बक्सर बिहार का रहने वाला सूरज गुप्ता है. वहीं, हत्या का मुख्य आरोपी फिरोज नाम का एक आदमी है, जो इस वारदात के बाद से फरार चल रहा है. जांच में शक की सुई फिरोज तक पहुंची, जिसके बाद उसके घर पर छापेमारी की गई. वहां से सूरज के कुछ कपड़े मिले थे, जिसके आधार पर उसे मुख्य आरोपी माना गया है. फिरोज की पत्नी नजमा पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ चल रही है. वहीं, आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है. आरोपी को गिरफ्त में लेकर जल्द ही हत्या के कारण का पता लगाया जाएगा.


यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के खिलाफ मायावती का नया प्लान, पश्चिमी यूपी में जयंत चौधरी को अब मिलेगी कड़ी टक्कर


शरीर के कई अंग काटने के बाद जलया गया
मामला दो दिन पहले का है, जब स्थानीय लोगों को यह शव मिला था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मामले में जांच शुरू हुई. शव के कई अंग काटकर उसे जलाने की भी कोशिश की गई थी, जिस वजह से बॉडी की शिनाख्त उस समय नहीं हो पाई थी. इसके बाद जांच को आगे बढ़ाया गया और पता चला कि सिर कटा और जला हुआ शव बक्सर के एक युवक का है. 


सोमवार, 17 अक्टूबर को शव मिलने के बाद पुलिस ने जानकारी दी थी कि घटनास्थल से कुछ सबूत इकट्ठा किए गए हैं, जिनके आधार पर जांच की जा रही है. पुलिस को शव का कटा हुआ सिर बरामद नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इन्वेस्टिगेशन पूरी कर हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित सहित फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची थी और जांच की कार्रवाई शुरू की गई थी. 


स्थानीय लोगों को मिला था शव
जानकारी के मुताबिक, भीरपुर चौकी क्षेत्र में एक अनमोल ढाबा है, जो काफी समय से बंद पड़ा है. गांव के कुछ लोग सोमवार की सुबह ढाबे के सामने से जा रहे थे कि तभी उन्हें सड़क के किनारे के एक बॉडी पड़ी मिली, जिसका सिर कटा हुआ था. यह देख लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस से संपर्क किया.