Prayagraj News: ताबड़तोड़ बमबाजी से दहशत में है व्यापारी का परिवार, पुलिस का दावा - जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी
Prayagraj News: अशोक साहू और उनके परिवार के मुताबिक तेज धमाके की आवाज सुनकर वह लोग नींद से जाग उठे. नीचे आने पर पता चला कि बमबाजी की गई है.

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में बमबाजी की एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बमबाजी की यह घटना पड़ोस में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई है. घटना का वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है.
हालांकि राहत की बात यह है कि रात के अंधेरे में की गई ताबड़तोड़ बमबाजी में किसी को चोट नहीं आई है और सभी लोग सुरक्षित हैं. इस घटना के बाद से शहर के व्यापारी दहशत में है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद पुलिस अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं कर सकी है.
यूपी में सियासी विवाद की वजह बन सकता है कांग्रेस का यह फैसला! इसलिए उठ रहे सवाल
यह सनसनीखेज घटना प्रयागराज शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के पुराना कटरा मोहल्ले की हैं. यहां रहने वाले अशोक साहू ऊपर की मंजिल पर परिवार के साथ रहते हैं, जबकि नीचे उनके बेटे जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं. 18 मार्च की रात को परिवार के लोग दुकान बंद करने के बाद ऊपर सोने चले गए. 19 मार्च को भोर में तकरीबन दो बजे के बाद अज्ञात लोगों ने अशोक साहू की दुकान व मकान को निशाना साधते हुए ताबड़तोड़ बमबाजी की.
अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज
सीसीटीवी में कैद वीडियो के मुताबिक अशोक साहू के घर और दुकान के सामने पहले बिना नंबर की एक बाइक पर सवार होकर दो लोग गुजरते हैं. उनके ठीक पीछे एक युवक पैदल आगे बढ़ता नजर आता है. वह एक-एक कर तीन बम अशोक साहू की दुकान व घर की तरफ फेंकता है. सीसीटीवी में वॉइस रिकॉर्डर भी लगा होने की वजह से पंप फटने की तेज आवाज साफ नजर आ रही है. इसके अलावा धुंआ भी उठता हुआ नजर आता है.
अशोक साहू और उनके परिवार के मुताबिक तेज धमाके की आवाज सुनकर वह लोग नींद से जाग उठे. नीचे आने पर पता चला कि बमबाजी की गई है.
अशोक साहू के परिवार ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. परिवार का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन इस घटना के बाद से वह लोग काफी दहशत में है और डरे हुए हैं. आसपास के लोगों और व्यापारियों ने भी पुलिस से इस मामले में किए जाने की मांग की.
इस घटना को लेकर पुलिस अफसरों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्दी पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और बमबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
