Mahakumbh 2025: महाकुंभ के बदलते स्वरूप को नजदीक से जानेंगे तीर्थयात्री, जानें क्या है सरकार का खास प्लान
UP News: महाकुंभ मे बने एक्सपीरिएंस सेंटर में दूर-दराज से आने तीर्थयात्री महाकुंभ के बदलते स्वरूप को डिजिटल तारीके से बेहद करीब से समझेंगे. सीएम योगी 10 जनवरी इसका लोकार्पण करेंगे .

Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के लिए अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, महाकुंभ को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. महाकुंभ के सबसे बड़े आकर्षणों में से एक है डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरिएंस सेंटर का विशाल पंडाल. इस एक्सपीरिएंस सेंटर में महाकुंभ के इतिहास को विभिन्न डिजिटल माध्यमों से दर्शाया जाएगा. देश- विदेश से महाकुंभ में आने वाले तीर्थयात्री इस एक्सपीरिएंस सेंटर में आकर महाकुंभ के महत्व और इतिहास को नजदीक से जान सकेंगे. महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है, जिसका 26 फरवरी तक चलेगा. तीर्थ नगरी प्रयागराज में आस्था का सैलाब उमड़ेगा.
प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र की शुरुआत लेते हुए हनुमान जी से होती है. इसी मंदिर के ठीक सामने महाकुंभ के इतिहास को दर्शाने वाले डिजिटल एक्सपीरिएंस सेंटर को बनाया गया है. इस डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरिएंस सेंटर में सभी आधुनिक डिजिटल गतिविधियों का प्रयोग किया जाएगा. इसमें वर्चुअल रिएलिटी के प्रयोग से महाकुंभ के बदलते स्वरूप को भी दर्शाया जाएगा. ताकि श्रद्धालु 1947 से पहले और बाद के महाकुंभ के बदलते स्वरूप को जान सकें.
10 जनवरी से खोला जाएगा एक्सपीरिएंस सेंटर
भगवान शिव के इस विशाल रूप और इसकी लाइटिंग को देखिए और इसके आस पास और पीछे लगी घंटियों की सुंदर सजावट देखिए. इन घंटियों के लहरदार रूप के कारण इसे कायनेटिक बेल्स कहते हैं. ऐसी अनेक चीज़ें इस एक्सपीरिएंस सेंटर में देखने को मिलेंगी, लेकिन उसका खुलासा 9 तारीख़ के बाद होगा, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इसका लोकार्पण होगा. हालाँकि एबीपी न्यूज़ के लिए आयोजकों ने इसके भीतरी हिस्से को ख़ास तौर पर खोला है लेकिन श्रद्धालुओं के लिए इसे 10 जनवरी से खोला जाएगा. गौरतलब है कि, 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है, महाकुंभ में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़े. इसके लिए सरकार ने विशेष इंतजाम कर रखे हैं.
ये भी पढ़ें: व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल कर रहा था रिटायर फौजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

