Prayagraj News: तमिलनाडु में 28 जुलाई से शुरू हो रहे चेस ओलंपियाड की रिले टॉर्च मशाल का सोमवार को संगम नगरी प्रयागराज में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. यूपी सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने खुद रिले टॉर्च का स्वागत किया. इस मौके पर प्रयागराज मंडल के कमिश्नर संजय गोयल, डीएम संजय खत्री और मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी भी खास तौर पर मौजूद थे.


शतरंज खिलाड़ियों के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए
रिले टॉर्च के साथ में आए शतरंज खिलाड़ियों और पदाधिकारियों के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि शतरंज भारत का पारंपरिक खेल है. इसके आयोजन से तमाम लोगों को इस खेल से जुड़ने का मौका मिलेगा. मशाल के साथ आए ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के अध्यक्ष डॉक्टर संजय कपूर के मुताबिक चेस ओलंपियाड पहली बार भारत में हो रहा है. यह देश के लिए गौरव की बात है.


रिले टार्च की शुरुआत 19 जून को पीएम ने की थी
प्रयागराज में आजाद पार्क के बाहर हुए स्वागत समारोह से रिले टॉर्च के साथ आए लोग खासे अभिभूत नजर आए. प्रयागराज में हुए कार्यक्रम के बाद चेस ओलंपियाड की मशाल वाराणसी के लिए रवाना हो गई. रिले टार्च की शुरुआत 19 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. लखनऊ में इसका स्वागत  सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था. स्वागत कार्यक्रम में तमाम खिलाड़ी और सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों से जुड़े हुए लोग भी मौजूद थे.


ये भी पढ़ें:-


Bareilly News: 'फोटो भेजो नहीं तो दे दूंगा जान', प्रेमी ने दी मरने धमकी तो प्रेमिका ने जहर खाकर किया सुसाइड


Uttarakhand News: मंत्री और सचिव के बीच बढ़ी तकरार, अब अधिकारी की मांगी ACR तो कांग्रेस ने ली चुटकी