Prayagraj News: यूपी में माफियाओं के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए सस्ते दाम पर आशियाना बनाए जाने का सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का ड्रीम प्रोजेक्ट अब ज़मीनी हक़ीक़त पर साकार होने जा रहा है. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सीएम योगी ने तेरह महीने पहले संगम नगरी प्रयागराज में माफ़िया अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई जिस जमीन पर गरीबों के आशियाने के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास किया था, वह अब बनकर तैयार हो गया है.
यहां गरीबों को सिर्फ साढ़े तीन लाख रुपए में दिए जाने वाले 76 फ्लैट बन कर तैयार हो गए हैं. जल्द ही इन्हें लाभार्थियों को आवंटित कर दिया जाएगा. तैयारी यह की जा रही है कि यूपी के इस पहले प्रोजेक्ट के लाभार्थियों को खुद सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों ही चाभी दिलाई जाए. प्रयागराज विकास प्राधिकरण इसके लिए अगले महीने एक समारोह आयोजित करने की तैयारी कर रहा है.सीएम योगी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का पहला चरण सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह के देखरेख में पूरा हुआ है.
13 महीने पहले शुरू हुआ था प्रोजेक्ट
दरअसल, योगी सरकार ने 13 महीने पहले प्रयागराज में शुरू किए गए इस अनूठे प्रोजेक्ट को लेकर विधानसभा चुनाव में जमकर प्रचार किया था और इसे अपनी बड़ी उपलब्धि के तौर पर गिनाया था. सरकार अब इस प्रोजेक्ट का जल्द से जल्द उद्घाटन कराकर निकाय चुनाव में भी इसे मुद्दा बनाने की कवायद में जुट गई है. इसके जरिए यह संदेश देने की कोशिश है कि यूपी में माफिया राज का खात्मा हो चुका है और रामराज्य की दस्तक शुरू हो गई है.
गौरतलब है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर 2020 में प्रयागराज में वकीलों के एक कार्यक्रम में यह ऐलान किया था कि माफियाओं के कब्जे से खाली कराई जा रही जमीनों पर सरकार की तरफ से गरीबों के लिए बेहद सस्ते दाम पर आशियाने बनाए जाएंगे और इसकी शुरुआत प्रयागराज से ही होगी.
साढ़े तीन लाख रुपए में दिए जाएंगे फ्लैट
प्रयागराज की पश्चिमी सीट के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत अपने विधानसभा क्षेत्र में माफिया घोषित किए गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के कब्जे से लूकरगंज इलाके में खाली कराई गई जमीन से कराया था.अतीक के कब्जे से खाली कराई गई 1731 वर्ग मीटर ज़मीन पर गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनाए जाने के पायलट प्रोजेक्ट का भूमि पूजन और शिलान्यास सीएम योगी आदित्यनाथ ने 26 दिसंबर 2021 को किया था. चार ब्लाक में बन रही तीन मंजिला मल्टी स्टोरी बिल्डिंग अब लगभग बनकर तैयार हो चुकी है. इन दिनों यहां फिनिशिंग का काम चल रहा है, जो तीन से चार हफ्तों में पूरा हो जाएगा.
यहां लाभार्थियों को सिर्फ़ साढ़े तीन लाख रुपये में ही वन बीएचके के फ्लैट दिए जाएंगे. हालांकि सरकार के कब्जे में आ चुकी ज़मीन पर फ्लैट की लागत तकरीबन सात लाख रुपये आ रही है. साढ़े तीन लाख रुपये लाभार्थियों से लेकर उन्हें कब्ज़ा दिया जाएगा. तकरीबन ढाई लाख रुपए प्रधानमंत्री आवास योजना के फंड से दिए जाएंगे, जबकि बचे हुए एक लाख रुपये प्रयागराज विकास प्राधिकरण देगा.
विकास प्राधिकरण ही यहां फ्लैट्स का निर्माण करा रहा है. हर फ्लैट में एक बेडरूम- एक ड्राइंग रूम - एक किचन और लैट्रिन -बाथरूम के साथ ही थोड़ा कारपेट एरिया भी है. हालांकि 76 फ्लैट के लिए 6030 लोगों ने आवेदन किया है. यानी हर एक फ्लैट के लिए तकरीबन अस्सी दावेदार हैं. प्राधिकरण अब इन फ्लैट्स को लॉटरी के जरिए आवंटित करेगा. कहा जा सकता है कि माफियाओं के कब्जे से खाली जमीन पर जरूरतमंद गरीबों के मुस्कान की नींव पर तैयार सियासी संदेश योगी सरकार को और मजबूती प्रदान करेंगी.
यह भी पढ़ें:-