UP Nikay Chunav 2022: प्रयागराज में विकास की सौगातें देकर वोटरों को रिझाने की कोशिश करेंगे CM योगी, कुंभ मेले की तैयारियों की होगी समीक्षा
UP Nikay Chunav: सीएम योगी प्रयागराज में तकरीबन तेरह सौ करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. साथ ही प्रबुद्धजनों के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.
Prayagraj News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 24 नवंबर यानी गुरुवार को संगम नगरी प्रयागराज आएंगे. यहां वह कुंभ और माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा तो करेंगे ही, साथ ही संगम नगरी को तमाम सौगातें भी देंगे. सीएम योगी प्रयागराज में तकरीबन तेरह सौ करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही उन्हें यहां प्रबुद्धजनों के सम्मेलन को भी संबोधित करना है. माना यह जा रहा है कि नगर निकाय चुनाव से पहले प्रबुद्धजनों से संवाद और जिले को विकास की तमाम सौगातें देकर वह वोटरों को रिझाने की कोशिश करेंगे.
15 लाख से ज्यादा हैं वोटर्स
प्रयागराज में नगर निकाय चुनावों में 15 लाख से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले परेड ग्राउंड में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. यहां वह सबसे पहले प्रबुद्ध जनों और बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. सम्मेलन प्रयागराज के परेड ग्राउंड पर होगा. इसके लिए वहां बड़ा सा पंडाल लगाया गया है. पंडाल में तकरीबन 10 हज़ार लोगों के बैठने के इंतजाम किए गए हैं.
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही सूबे के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे. सीएम योगी यहीं पर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम योगी इस कार्यक्रम में प्रयागराज के विकास को लेकर कुछ बड़े ऐलान भी कर सकते हैं. इन एलानों के जरिए वह नगर निकाय चुनावों के वोटरों को अपने यानी बीजेपी के पाले में लाने की कोशिश करेंगे.
कुंभ मेले की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
सीएम योगी आदित्यनाथ इसके बाद इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में जनवरी महीने से शुरू हो रहे माघ मेले और दो साल बाद लगने वाले कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा करेंगे. दोनों आयोजनों की तैयारियों की अलग-अलग समीक्षा होगी. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश देंगे. दिव्य और भव्य कुंभ के आयोजन को लेकर सरकार की मंशा से अफसरों को रूबरू कराएंगे. शाम को वह चार्टर्ड प्लेन से लखनऊ के लिए वापस रवाना होंगे.
सीएम योगी के कार्यक्रम के मद्देनजर प्रयागराज में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. सरकारी अमला तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. कार्यक्रम स्थल के साथ ही जिन रास्तों से होकर सीएम योगी को जाना है, उसे चमकाया जा रहा है. इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. सुरक्षा में आसपास के कई जिलों के पुलिसकर्मियों को भी ड्यूटी में बुलाया गया है. ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को एक दिन पहले एडीजी समेत दूसरे बड़े अफसरों ने ब्रीफ किया है.
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad: 11 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या, बुलंदशहर में फेंका शव, मांग रहे थे 30 लाख फिरौती