यूपी के प्रयागराज में नौकरी के लिए अनोखा आंदोलन, अभ्यर्थी बने मुर्गा, तस्वीर वायरल
यूपी के स्कूलों में छह सालों से टीचर्स की भर्ती नहीं हुई हैं. टीचर्स बनने के लिए ज़रूरी डीएल एड की ट्रेनिंग लेने वाले लाखों की संख्या में प्रशिक्षित अभ्यर्थी नौकरी के लिए दर - दर भटक रहे हैं.
UP Dl ED Bharti: यूपी के बेसिक स्कूलों में टीचर्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू किये जाने की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं. संगम नगरी प्रयागराज में लगातार आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने अब अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए अनूठा तरीका अपनाया है. आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने कान पकड़कर मुर्गा बनते हुए अनूठे अंदाज़ में अपना विरोध जताया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि नींद में सोई सरकार को जगाने के लिए वह मुर्गा बनकर बांग देते ज़िम्मेदार लोगों को सुबह का एहसास करा रहे हैं. भावी शिक्षकों के विरोध का यह अनूठा अंदाज़ सोशल मीडिया पर चर्चा का सबब बना हुआ है.
समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी अभ्यर्थियों के मुर्गा बनकर सरकार को जगाने वाली तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है कि - बेरोजगारी की निराशा भरी काली रात लाकर, चद्दर तानकर सोई हुए भाजपा सरकार को जगाने के लिए डीएल एड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने मुर्गा बनकर अपनी गलती की क्षमा ही नहीं मांगी है, बल्कि कुम्भकर्णी निद्रा में लीन भाजपा सरकार को जगाने के लिए सुबह लाने वाली बांग भी दी है. अब देखते हैं इन क्षमा मांगने वालों से माफी कौन से भाजपाई महोदय मांगते हैं. अखिलेश यादव के इस पोस्ट को अब तक तकरीबन पैसठ हज़ार लोग देख चुके हैं, जबकि डेढ़ हज़ार के करीब लोग इसे री पोस्ट कर चुके हैं.
6 साल से नहीं हुई है भर्ती
गौरतलब है कि यूपी के बेसिक स्कूलों में पिछले छह सालों से टीचर्स की भर्ती नहीं हुई हैं. टीचर्स बनने के लिए ज़रूरी डीएल एड की ट्रेनिंग लेने वाले लाखों की संख्या में प्रशिक्षित अभ्यर्थी नौकरी के लिए दर - दर भटक रहे हैं. यह हाल तब है जब सूबे के बेसिक स्कूलों में टीचर्स के तकरीबन एक लाख पद खाली हैं. डीएल एड अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर खाली पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाल दिया जाए तो तकरीबन एक लाख प्रशिक्षितों को नौकरी मिल सकती है. भर्ती लटकी होने से तमाम प्रशिक्षित ओवरएज हो रहे हैं. लोग बेहद परेशान हैं, लेकिन सरकार उनकी कतई नहीं सुन रही है.
परेशान अभ्यर्थियों ने कई बार प्रयागराज के शिक्षा सेवा चयन आयोग के दफ्तर से लेकर लखनऊ में अफसरों के ऑफिसेज के बाहर प्रदर्शन किया है. ये प्रशिक्षित अभ्यर्थी टीचर्स डे यानी पांच सितम्बर से प्रयागराज में क्रमिक अनशन पर बैठे हैं. अपने आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए अभ्यर्थियों ने सोमवार को अपने कान पकड़कर मुर्गा बनते हुए अनूठे अंदाज़ में प्रदर्शन किया है. अब देखना यह होगा कि इन मुर्गों की बांग पर कुम्भकर्णी नींद में सोए अफसर जागते हैं या नहीं.