Prayagraj News: प्रयागराज (Prayagraj) में चार गुना फीस बढ़ोतरी के विरोध में आंदोलन कर रहे इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Allahabad central university) के छात्रों की मंगलवार को पुलिस से तीखी झड़प हो गई. छात्रों और पुलिस के बीच देर तक धक्का-मुक्की भी हुई. इस दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस (University Campus) में अफरा-तफरी मची रही. दरअसल, आंदोलन कर रहे छात्रों में से कुछ ने मंगलवार को भू समाधि लेने का ऐलान किया था. भू समाधि लेने की कोशिश करते छात्रों को पुलिस ने जबरन हटाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते छात्रों और पुलिस कर्मियों में झड़प हो गई और धक्का-मुक्की भी की गई.


छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच टकराव
छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में अनशन स्थल के पास कब्र खोदी और भू समाधि लेने की कोशिश करने लगे. इस दौरान वहां पुलिस पहुंच गई और उसने छात्रों को जबरन हटाना शुरू कर दिया. इस पर छात्रों और पुलिस कर्मियों में देर तक झड़प हुई. पुलिसकर्मी एक-एक छात्र को घसीट कर वहां से हटाने लगे. देखते ही देखते वहां माहौल बिगड़ गया. छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच टकराव होने लगा.


यह भी पढ़ें:- UP Politics: एक हजार कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने के सवाल पर भड़के ओम प्रकाश राजभर, गुस्से में कही ये बात


फीस बढ़ोतरी के विरोध में आंदोलन जारी 
छात्रों और पुलिस के बीच देर तक झड़प हुई. छात्रों और पुलिस के बीच देर तक धक्का-मुक्की भी हुई. इस दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस (University Campus) में अफरा-तफरी मची रही. इस दौरान वहां एडीएम सिटी समेत पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी भी पहुंच गए. बहरहाल पुलिस ने वहां इकट्ठा हुए छात्रों को जबरन हटाकर हालात को सामान्य किया. छात्रों का कहना है कि फीस बढ़ोतरी के विरोध में उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा.


यह भी पढ़ें:- UP Politics: हर बार विपक्षी एकता पर उठ रहे सवाल! अब अखिलेश यादव के इस फैसले से मिले नए संकेत