Prayagraj News: प्रयागराज में अतीक अहमद और बेटे अली के खिलाफ FIR, की गई ये शिकायत
Atiq Ahmad और उसके परिवार की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं. प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत पर अतीक अहमद और उसके बेटे के खिलाफ FIR दर्ज हुई है.
Atiq Ahmad News: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद और उसके परिवार की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं. मिली जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत पर अतीक अहमद और उसके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने में दर्ज हुई अतीक और उसके छोटे बेटे अली अहमद के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज हुई है.
जानकारी के अनुसार भारतीय दंड संहिता (IPC) सात धाराओं में अतीक और उसके बेटे अली के साथ ही 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. प्रॉपर्टी डीलर जीशान अहमद उर्फ जानू ने मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर जब अपने प्लाट पर गया था तो कई लोगों ने वहां पहुंचकर अतीक और उसके बेटे अली के नाम पर धमकाया था. प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथियों पर फायरिंग करने का भी आरोप है.
अतीक इन दिनों गुजरात की साबरमती जेल में बंद है वहीं छोटा बेटा अली अहमद प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. अली अहमद ने 2 दिन पहले ही कोर्ट में सरेंडर किया था. इस मामले में अभी किसी की भी गिरफ्तारीनहीं हो सकी है . जीशान ने ही अतीक के बेटे अली के खिलाफ 31 दिसंबर को भी मुकदमा दर्ज कराया था.
31 दिसंबर को दर्ज हुआ था ये मामला
जानकारी के मुताबिक अतीक और अली के खिलाफ एफआईआर कराने वाले जीशान के बाहुबली से पारिवारिक रिश्ते हैं. अली अहमद के खिलाफ उसके रिश्तेदार जीशान ने ही 31 दिसंबर 2021 को करेली थाने में 5 करोड़ की रंगदारी मांगने मारपीट करने और गाली गलौज करने का मुकदमा दर्ज कराया था. अली अहमद पर आरोप है कि वह अपने साथियों संग गया था. उसने गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद अपने पिता से जीशान की फोन पर बात कराई थी और जीशान के साथ मारपीट की थी.
आरोप है कि बाहुबली अतीक अहमद ने जीशान से जमीन अपने पत्नी के नाम करने के लिए धमकाया था. इस मामले में जीशान की ओर से 31 दिसंबर 2021 को करेली थाने में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323,504, 506, 307,308,386 और 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था