Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट में बुधवार को एक दिलचस्प घटना देखने को मिली. यहां ट्रैफिक जाम में फंसने की वजह से एक महिला वकील देर से कोर्ट पहुंची और उन्होंने अपनी मजबूरी बताई तो अदालत ने गहरी नाराज़गी जताते हुए प्रयागराज के एसपी ट्रैफिक को तलब कर लिया. हाईकोर्ट ने एसपी ट्रैफिक को शहर के ट्रैफिक प्लान के साथ शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में पेश होने को कहा है. 


अदालत ने एसपी ट्रैफिक को यह बताने को कहा है कि शहर को जाम से बचाने के लिए आखिरकार क्या इंतजाम किये गए हैं. तमाम इंतजामों के बावजूद शहर में ट्रैफिक जाम क्यों लग रहा है. आखिरकार महिला वकील को तकरीबन एक घंटे तक क्यों ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ा.  


ससुराल वालों से विवाद का है केस  


यह पूरा मामला तैयबा नाम की एक महिला के केस से जुड़ा हुआ है. तैयबा का अपने ससुराल वालों से विवाद चल रहा है. तैयबा ने प्रयागराज की फैमिली कोर्ट में ससुराल वालों के खिलाफ केस भी दर्ज कर रखा है. जिला अदालत की फेमिली कोर्ट में होने वाली सुनवाई जल्द पूरी किये जाने का आदेश दिए जाने की अपील को लेकर तैयबा ने पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक्सपीडाइट अर्जी दाखिल की. उन्होंने महिला वकील सहर नक़वी को अपना काउंसिल नियुक्त किया. हाईकोर्ट की कोर्ट नंबर चौरासी में जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी की बेंच में आज दोपहर इस मामले की सुनवाई होनी थी. आज इस मुक़दमे की तीसरी सुनवाई थी.    


दोपहर 3 बजे का मिला था समय


हाईकोर्ट में आज तय वक़्त पर इस मामले की सुनवाई शुरू हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने याचिकाकर्ता की वकील को फेमिली कोर्ट में दाखिल किये गए वाद में विपक्षियों को दी गई पैरवी नोटिस की कॉपी देने को कहा. महिला वकील ने इसके लिए कुछ घंटे की मोहलत दिए जाने की अपील की. अदालत ने महिला वकील सहर नक़वी की अपील को मंजूर करते हुए सुनवाई के लिए दोपहर साढ़े तीन बजे का वक़्त तय किया.  


UP Job Alert: उत्तर प्रदेश पुलिस में रेडियो कैडर में जल्द होगी ढाई हजार पदों पर भर्ती, जानिए- क्या है प्लान


केस खारिज कर दिया   


दोपहर साढ़े तीन बजे तय वक़्त पर महिला वकील कोर्ट में पेश नहीं हुईं तो अदालत ने केस खारिज कर दिया. महिला वकील उनतीस मिनट की देरी से पेश हुईं तो उन्हें केस खारिज होने की जानकारी मिली. इस पर उन्होंने केस को मेंशन करते हुए अदालत से इसे आगे सुने जाने की गुहार लगाई. उन्होंने अदालत को जानकारी दी कि वह नोटिस की कॉपी व दूसरे दस्तावेज अपने साथ लाई हैं. उन्हें कोर्ट पहुंचने में सिर्फ इसलिए देरी हुई क्योंकि डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक ज़बरदस्त जाम लगा हुआ था. वह करीब एक घंटे तक जाम में फंसी रहीं. जाम से निकलने की उम्मीद ख़त्म होने पर वह अपनी कार बीच रास्ते में छोड़कर पैदल ही कोर्ट आई हैं.   


कोर्ट ने जताई नाराजगी


महिला वकील सहर नक़वी के इस दावे पर कोर्ट ने गहरी नाराज़गी जताई और तल्ख़ टिप्पणी करते हुए जिले के एसपी ट्रैफिक को तलब कर लिया. अदालत ने एसपी ट्रैफिक को कोर्ट में पेश होकर यह बताने को कहा है कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के क्या इंतजाम किये गए हैं. एसपी ट्रैफिक को शहर का ट्रैफिक प्लान भी पेश करने को कहा है. अदालत इस मामले में अब शुक्रवार को एसपी ट्रैफिक का बयान लेने के बाद सुनवाई पर फैसला करेगी. अदालत का यह आदेश कोर्ट कैम्पस में चर्चा का सबब बना हुआ है.


ये भी पढ़ें


Prayagraj: Allahabad Central University में छात्रों का हंगामा जारी