Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में शुक्रवार से माघ मेले की शुरुआत हो रही है और पौष पूर्णिमा के स्नान के लिए स्नान घाट पूरी तरह से तैयार है. इसी के मद्देनजर मेला एसएसपी राजीव नारायण मिश्र ने भोर में ही डॉग स्क्वायड और बीडीएस टीम के साथ स्नान घाटों का निरीक्षण किया. माघ मेले को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. यही वजह है कि माघ मेले की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी.
सुरक्षा के मद्देनजर माघ मेले में जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया है. स्नान घाटों पर भी पुलिस और एसडीआरएफ तैनात है और इंटेलिजेंस यूनिट भी मेले पर नजर रखेगी. माघ मेले की सुरक्षा में लगभग 5000 पुलिस फोर्स लगाई गई है. इसी के साथ पुलिस कर्मियों को श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करने की ट्रेनिंग दी गई है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बता दें कि सरकार इस बार के माघ मेले में साल 2025 में प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के रिहर्सल के तौर पर तैयारियां कर रही है. माघ मेले को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और मेले की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. वहीं मेले में इस बार कई प्रयोग किए जा रहे हैं. तमाम व्यवस्थाओं को पहली बार मुहैया कराया जा रहा है. इस बार के माघ मेले में टेंट सिटी भी बसाई जा रही है. यह पहला मौका है जब माघ मेले में टेंट सिटी बसाई जा रही है.
माघ मेला अधिकारी अरविंद सिंह चौहान के मुताबिक टेंट सिटी में फाइव स्टार होटल की तरह रहने-खाने और दूसरी सुविधाएं होंगी. अभी इसका किराया निर्धारित नहीं किया गया है. 14 जनवरी को मकर संक्रांति से पहले जब टेंट सिटी बनकर तैयार हो जाएगी, तभी इसका किराया तय किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:- UP Politics: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन बसपा में शामिल, बेटे अहजम अहमद ने भी ली पार्टी की सदस्यता