Karwa Chauth 2022: जश्न में डूबा प्रयागराज, दिखी करवा चौथ की धूम, खूबसूरत मेहंदी और लहंगों से सजे बाजार
Prayagraj News: प्रयागराज (Prayagraj) में करवाचौथ का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाएं व्रत रखे हुए हैं तो साथ ही सोलह शृंगार में सजने की खास तैयारी की गई है.
Prayagraj News: सुहाग की सलामती की कामना के लिए होने वाला करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) का पर्व संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में भी पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाएं व्रत रखे हुए हैं तो साथ ही सोलह श्रृंगार में सजने की खास तैयारी की गई है. तमाम महिलाएं हाथों में मेहंदी लगवा रही हैं तो साथ ही शाम की पूजा के लिए नए ड्रेसेज़ भी खरीदे जा रहे हैं. कोई लहंगा-चुनरी खरीद रहा है तो कोई बनारसी साड़ी. किसी की पसंद पटियाला सूट है तो कोई सिल्क की साड़ी खरीद रहा है.
महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेसेज कर रही पसंद
करवा चौथ का व्रत रखने वाली कम उम्र की ज़्यादातर महिलाएं इस बार फिल्मों और टीवी सीरियल्स की महिला कलाकारों द्वारा पहनी गई ड्रेसेज को मार्केट में ख़ास तौर पर तलाश रही हैं. करवा चौथ का व्रत रखने वाली तमाम महिलाओं की पसंद इस बार फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में हुमा कुरैशी और आलिया भट्ट द्वारा पहनी गई लहंगा-चोली और ज़री वाली साड़ी है. इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में मानुषी छिल्लर और निकिता चड्ढा की ट्रेडिशनल ड्रेसेज़ भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. ब्रह्मास्त्र-भूल भुलैया 2, विक्रम वेधा, शमशेरा और जुग-जुग जियो फ़िल्म की ड्रेसेज़ की भी ज़बरदस्त डिमांड है. हैंड इम्ब्राइडरी से तैयार लहंगा-चोली और चुनरी इस बार ज़्यादा पसंद की जा रही है. इसके साथ ही सिल्क और बनारसी साड़ियों की भी खासी डिमांड है.
यह भी पढ़ें:- UP Politics: नीतीश कुमार के बचाव में उतरे सपा नेता, प्रशांत किशोर को लेकर बड़ा दावा, विपक्ष को किया सतर्क
महिलाओं में है खासा उत्साह
इस बार का करवा चौथ का बाज़ार खरीदारों की भीड़ से गुलजार है. महिलाएं जमकर अपनी पसंद की ड्रेसेज़ और दूसरे सामान खरीद रही हैं. कोरोना की वजह से बीते दो साल मंदी में बीते थे, लेकिन इस बार कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं. बाज़ार में मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी हुई है. कईं सुहागिनें सिर्फ हथेली में मेहंदी लगवा रही हैं तो ज़्यादातर पूरे हाथ में मेंहदी लगवा रही हैं. महिलाओं का कहना है कि सुहाग की सलामती का पर्व वह धूमधाम से मनाना चाहती हैं, इसलिए साल में एक बार पड़ने वाले इस त्यौहार को लेकर कोई कंजूसी या कोताही नहीं बरतना चाहतीं. महिलाओं ने शाम को चांद के दीदार के वक़्त होने वाली पूजा की तैयारियों के बारे में भी बताया.
करवा चौथ के इस त्यौहार को लेकर सुहागिन महिलाओं में ख़ासा उत्साह देखा जा रहा है. नव विवाहिताओं खासकर जिनका पहला करवा चौथ है, वह ज़्यादा उत्साहित नजर आ रही हैं. इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा की जाती है और करवाचौथ व्रत की कथा सुनी जाती है. शास्त्रों के मुताबिक़ पति की लम्बी उम्र के लिए इससे बड़ा कोई उपवास या व्रत नहीं है. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके पूजा करने जाती हैं.
यह भी पढ़ें:- Ayodhya Deepotsav 2022: अयोध्या में इस बार दीपोत्सव पर बनेगा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम Yogi Adityanath ने दिए ये निर्देश