Prayagraj News: प्रयागराज पुलिस ने चर्चित प्याज लूट कांड का किया खुलासा, एक आरोपी को पकड़ा, दो फरार
Prayagraj Police: पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से लूटी गई 60 बोरी प्याज बरामद कर ली है. साथ ही पुलिस ने 10 हजार रुपए नगद और लूट में प्रयुक्त दो वाहन भी बरामद किए हैं.
Prayagraj News: प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने शहर में एक दिन पहले हुए चर्चित प्याज लूट कांड का खुलासा करने का दावा किया है. कर्नलगंज थाना पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर एक आरोपी कृष्ण कुमार पाल उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लूटी गई 60 बोरी प्याज बरामद कर ली है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने 10 हजार रुपए नगद और लूट में प्रयुक्त दो वाहन भी बरामद किए है. हालांकि घटना में शामिल दो आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस फरार आरोपियों कौशिक सिंह और विजय सिंह चंदेल को तलाश कर रही है. एसएसपी शैलश कुमार पांडेय के मुताबिक फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत अन्य धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि संदीप कुमार भारतीय 30 अक्टूबर को यमुनापार के जसरा से 60 बोरी में लगभग 34 क्विंटल प्याज पिकअप से प्रतापगढ़ ले जा रहा था. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सामने पहुंचने पर रात 1 बजे से 3 के बीच टियागो कार और बुलेट सवार तीन लोगों ने गाड़ी को रोक लिया. तीनों अज्ञात बदमाशों ने हालैंड हाल हास्टल के सामने गाड़ी रोककर एक लाख रुपये की मांग की.रुपए न देने पर संदीप और उसके साथी को अपनी कार में बैठा लिया. प्याज लदी पिकअप सब्जी मंडी में ले जाकर प्याज मंडी में उतरवाकर पिकअप को वापस कर दिया. बदमाशों ने संदीप के जेब में पड़े 11,500 रुपये छीन लिए.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले में पीड़ित संदीप कुमार भारतीय ने कर्नलगंज थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. एसएसपी शैलश कुमार पांडेय ने मामले के खुलासे के लिए एसपी सिटी और सीओ सिटी को लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी कृष्ण कुमार पाल उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी प्रयागराज के होलागढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ें:-