Prayagraj News:  प्रयागराज में एक बार फिर बमबाजी की वारदात सामने आई है. दरअसल, प्रयागराज के मेडिकल चौराहे पर दबंगों ने पैसे मांगने पर दुकान पर पत्थर और बम फेंके. जिसके बाद बम के छर्रे लगने से 2 लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं. जॉर्ज टाउन थाना क्षेत्र के मेडिकल चौराहे के पास की  यह घटना उस दौरान हुई जब पड़ोस की दुकान से बीयर खरीदने के बाद दबंगों ने एक दुकान से कोल्ड ड्रिंक और पानी लिया. जिसके बाद दंबंगों ने पैसे मांगने पर गाली गलौज की.


क्या है पूरा मामला?
इसी के साथ कुछ देर बाद दर्जन भर लोग दुकान पर पहुंचे.दंबंगों ने पहले पत्थर फेंके और फिर इसके बाद बम बाजी की.यह बमबाजी पंकज सोनकर की कोल्ड ड्रिंक और पानी की दुकान पर की गई. इसी के साथ बमबाजी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की  पहचान कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाए.




मास्टरमाइंड जावेद पंप सहित सभी आरोपियों पर एक धारा बढ़ी
बता दें कि प्रयागराज में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप सहित सभी आरोपियों पर एक और धारा लगाई गई है.अब इन सभी आरोपियों के खिलाफ एक्स्प्लोसिव एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.सभी आरोपियों पर पहले से 29 धाराएं लगाई जा चुकी हैं.मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद एक्स्प्लोसिसव एक्ट संबंधी धारा जोड़ी है. दरअसल, जांच में हिंसा के दौरान पुलिस और राहगीरों पर बम फेंके जाने के भी सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर यह फैसला लिया गया है. इसके साथ ही अब जावेद पंप सहित सभी आरोपियों के खिलाफ कुल 30 धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में अब आरोपियों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.


इस मामले में सेशन कोर्ट से 20 से अधिक आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है.जावेद पंप की गिरफ्तारी के बाद उसके मकान को अवैध बताते हुए स्थानीय प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया था.वहीं, उसकी पत्नी ने आरोप लगाया है कि वह मकान जावेद नहीं बल्कि उसके नाम था और वह उसे पिता ने तोहफे में दिया था. उसने यह भी आरोप लगाया था कि बिना कोई नोटिस के मकान को ढहाया गया है.


ये भी पढ़ें:-


Prayagraj Violence: मास्टरमाइंड जावेद पंप सहित सभी आरोपियों पर बढ़ाई गई एक और धारा, अब 30 धाराओं के तहत होगी कार्रवाई


कौन हैं अखिलेश यादव के 'नवरत्न', ओम प्रकाश राजभर ने बिना नाम लिए सपा प्रमुख के चाचा पर यूं साधा निशाना