Prayagraj News: प्रयागराज में सांसद खेल प्रतियोगिता खत्म, बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कही ये बात
Prayagraj News: प्रयागराज में बुधवार को सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया. जिसमें विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया. सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने हौसला बढ़ाया.
Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में बुधवार को सांसद खेल स्पर्धा का समापन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र में आयोजित किए गए सांसद खेल स्पर्धा के विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया गया. यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किए गए समापन और सम्मान समारोह में बीजेपी सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से बच्चों और युवाओं के विकास के लिए नई शिक्षा नीति तैयार की है. उसी तरह से देश में नई खेल नीति भी लागू की गई है. जिसका क्रियान्वयन खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बखूबी कर रहे हैं. उनके मुताबिक टेक्नोलॉजी के इस दौर में बच्चे जहां ऑनलाइन गेम खेल रहे थे. वहीं खेलो इंडिया मुहम और सांसद खेल प्रतियोगिताओं के जरिए बच्चे फिर से मैदान पर उतरकर विभिन्न खेलों में शिरकत कर रहे हैं. इससे बच्चों का जहां शारीरिक और मानसिक विकास होता है. वहीं बच्चे खुद को फिट भी रख सकते हैं.
शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित
इस मौके पर बीजेपी सांसद ने प्रयागराज के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी माला पहनकर और शाल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया. सांसद खेल स्पर्धा सम्मान और समापन समारोह में बीजेपी के कई विधायक गण भी मौजूद रहे. उन्होंने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान बड़ी संख्या में खिलाड़ी और दर्शक मौजूद रहें.
गौरतलब है की इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र में 21 नवंबर से 26 नवंबर के बीच खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था. जिसमें 16 वर्ष से 25 वर्ष की आयु वर्ग के महिला और पुरुष टीमों ने शिरकत की थी. इसमें पुरुष वर्ग में वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. जबकि महिला वर्ग में खो-खो और कबड्डी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं थी.
ये भी पढ़ें: UP Weather Today: लखनऊ से नोएडा तक शीतलहर से कंपकंपाने लगे लोग, 4 डिग्री तक गिरा पारा, इन जगहों बारिश का अलर्ट