Mukhtar Ansari ED Custody Last Day: पूर्वांचल के पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को ईडी (ED) ने इन दिनों अपनी कस्टडी में ले रखा है. मुख्तार अंसारी की ईडी की कस्टडी रिमांड का मंगलवार को चौदहवां और अंतिम दिन है. ईडी की टीम मुख्तार अंसारी को बुधवार को कोर्ट (Court) में पेश करेगी. अंतिम दिन में भी मुख्तार अंसारी से तमाम बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है. हालांकि सूत्रों का दावा है कि अंतिम दिन में किसी नए बिंदु पर पूछताछ करने के बजाय पुराने मामलों में ही बयान दर्ज किया जा रहा है.


मुख्तार अंसारी से मंगलवार को भी उसकी फरार पत्नी अफशां अंसारी, जेल में बंद बीएसपी सांसद अतुल राय से उसके रिश्तों, विधायक निधि के दुरुपयोग के आरोपों, अवैध और बेनामी संपत्तियों, पंजाब जेल में रहते हुए लोगों को धमकाने और रंगदारी वसूलने, सिंगल टेंडर के जरिए ठेके वसूलने, सरकारी जमीन पर कब्जा करने, परिवार और ससुराल की कंपनियों के गठन, वित्तीय लेनदेन और बैंक ट्रांजेक्शन, मोबाइल फोन के इस्तेमाल अन्य बिंदुओं पर एक बार फिर से पूछताछ की जा रही है. 


पूछताछ की हो रही है वीडियो रिकॉर्डिंग
बाहुबली मुख्तार अंसारी से पूछताछ की वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जा रही है. मनी लांड्रिंग केस में ईडी की टीम ने मुख्तार अंसारी को 14 दिसंबर से अपनी कस्टडी में ले रखा है. जांच एजेंसी बाहुबली से प्रयागराज स्थित दफ्तर में पूछताछ कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्तार से पूछताछ खत्म होने के बाद ईडी की टीम जल्द ही मनी लांड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल कर देगी. इसी के साथ  ईडी की टीम मुख्तार अंसारी को बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी. 


ये भी पढ़ें-


UP Politics: बेटे अब्बास अंसारी की हिस्ट्रीशीट खोलने पर भड़के अफजाल अंसारी, कहा- 'वो जो कर सकते थे, वो सब कर रहे हैं'