Prayagraj News: देश में इन दिनों पसमांदा मुसलमानों को लेकर खूब चर्चा हो रही है, लेकिन गुजरात-दिल्ली और यूपी में चल रहे चुनावों के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पसमांदा समाज के अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर ने बड़ा बयान दिया है. तकरीबन 25 साल पहले ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज की स्थापना करने वाले अली अनवर ने बीजेपी के साथ ही असदुद्दीन ओवैसी समेत विपक्षी नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा है.


अली अनवर ने आगे कहा कि ओवैसी भी बीजेपी की तरह ही धर्म के आधार पर बांटने और नफरत फैलाने की राजनीति कर रहे हैं. उनके मुताबिक लोग यह मानते हैं कि ओवैसी बीजेपी की बी टीम के तौर पर काम कर रहे हैं. बीजेपी और ओवैसी में कोई फर्क नहीं है. अली अनवर का कहना है कि ओवैसी भी बीजेपी की भाषा बोलते हैं.


'बिलकिस बानो के साथ न्याय कराएं'
उनका मानना है कि पसमांदा मुसलमानों से सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी की हमदर्दी महज दिखावा है. अली अनवर के मुताबिक, बीजेपी से नाराजगी इसलिए ज्यादा है क्योंकि वह इन दिनों सत्ता में हैं. विपक्षी पार्टियां भी जब सत्ता में थी तो उन्होंने भी पसमांदा समाज के लिए कुछ नहीं किया. पूर्व सांसद अली अनवर ने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क रहता है.


अली अनवर के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने पसमांदा समाज की बात करके अच्छा संदेश दिया है, लेकिन उन्हें चाहिए कि वह पसमांदा समाज की बेटी बिलकिस बानो के साथ न्याय कराएं. उसके गुनहगारों को छोड़े जाने के फैसले को वापस लें. ऐसा करने से मुस्लिम समाज में यह उम्मीद जगेगी कि पीएम मोदी और बीजेपी पसमांदा समाज को सिर्फ नारों तक ही सीमित नहीं करना चाहते, बल्कि वास्तव में उनके अधिकार के लिए भी काम करना चाहते हैं.


अली अनवर के मुताबिक उनके संघर्ष के 25 साल के बाद अब पसमांदा समाज को लेकर चर्चा होने लगी है. हर कोई उसका वोट हासिल करना चाहता है, लेकिन उसके अधिकार की बात कोई नहीं कर रहा है. ना ही सत्ता पक्ष से जुड़े लोग और ना ही विपक्षी पार्टियां. पसमांदा समाज को चाहिए कि वह इस वक्त किसी के बहकावे में ना आए और सोच समझकर ही फैसला लें. अली अनवर ने 25 साल पहले अखिल भारतीय पसमांदा समाज की शुरुआत की थी.


यह भी पढ़ें:-


Mainpuri Bypoll: परिवार के साथ जाना पड़ेगा महंगा! अब रिवरफ्रंट घोटाले में शिवपाल यादव से CBI कर सकती है पूछताछ