Atiq Ahmed News: अतीक अहमद के करीबियों पर कानून का शिकंजा, वकील सौलत हनीफ बना हिस्ट्रीशीटर
UP News: अतीक अहमद के करीबियों पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने अतीक अहमद के बेटों के बाद जेल में बंद उसके करीबी अधिवक्ता खान सौलत हनीफ की भी हिस्ट्रीशीट खोल दी है.
Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) भले ही मौत के घाट उतारा जा चुका हो, लेकिन उसके गिरोह के सदस्यों और करीबी लोगों पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के बेटों के बाद अब जेल में बंद उसके करीबी अधिवक्ता खान सौलत हनीफ की भी हिस्ट्रीशीट खोल दी है. प्रयागराज के धूमनगंज थाने की पुलिस ने खान सौलत हनीफ को बी श्रेणी का हिस्ट्रीशीटर बनाया है. उसका हिस्ट्रीशीट नंबर 62-बी रखा गया है.
प्रयागराज पुलिस अब दूसरे अन्य हिस्ट्री शीटरों की तरह खान सौलत हनीफ की भी कड़ी निगरानी करेगी. सौलत हनीफ फिलहाल उमेश पाल अपहरण केस में उम्र कैद की सजा काट रहा है. अतीक के वकील खान सौलत हनीफ को पिछले साल 28 मार्च को उमेश पाल अपहरण केस में उम्र कैद की सजा हुई थी. इसी मामले में अतीक अहमद को भी दोषी ठहराया गया था और उसे भी उम्र कैद की सजा हुई थी. सौलत हनीफ के बारे में कहा जाता है कि वह न सिर्फ अतीक अहमद के काले कारनामों में शामिल होता था. उसके गुनाहों में बराबर का हिस्सेदार रहता था, बल्कि वकील होने के नाते उसकी गलतियां पर पर्दा ढकने का भी काम करता था.
नैनी जेल में बंद हैं सौलत हनीफ
सौलत हनीफ इन दिनों प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है, लेकिन जमानत मिलने की स्थिति में उसे थाने जाकर नियमित तर पर हाजिरी देनी होगी. जेल से छूटने के बाद भी वह लगातार पुलिस की नजर में रहेगा. ऐसा नहीं करने पर पुलिस उसके घर जाकर सत्यापन करेगी. माफिया अतीक और उसके परिवार के अधिवक्ता खान सौलत हनीफ के खिलाफ कुल चार मुकदमे दर्ज हैं. एक मुकदमे में उम्र कैद की सजा हुई है, जबकि बाकी तीन मामलों में अभी ट्रायल चल रहा है.
प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल व दो सरकारी गनर शूटआउट में भी खान सौलत हनीफ आरोपी है. इस मामले में पुलिस उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. पुलिस ने खान सौलत हनीफ के घर से असलहा भी बरामद किया था. यूपी बार काउंसिल भी अब जल्द ही खान सौलत हनीफ को मिले वकालत के लाइसेंस को निरस्त करने की तैयारी में है. अतीक अहमद का एक अन्य वकील विजय मिश्रा भी पिछले कई महीनो से जेल में बंद है.
ये भी पढे़ं: नोएडा पुलिस ने तोड़ी नशा माफिया की कमर, 6 महीने में 400 से ज्यादा तस्कर गिरफ्तार, अरबों का माल जब्त