Prayagraj News: 2 मार्च को प्रयागराज नहीं आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, टला कार्यक्रम
PM Modi In Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2 मार्च को प्रयागराज आने का प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित हो गया है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को प्रयागराज नहीं आएंगे.
PM Modi In Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2 मार्च को प्रयागराज आने का प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित हो गया है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को प्रयागराज नहीं आएंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अब कोई नई तारीख घोषित होगी.
पीएम मोदी का कार्यक्रम स्थगित होने से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी आज प्रयागराज आने का कार्यक्रम टल गया है. पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए सीएम योगी प्रयागराज आने वाले थे.
पीएम मोदी को प्रयागराज में ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का उद्घाटन करना था . इसके अलावा उन्हें माघ मेला क्षेत्र में एक जनसभा को भी संबोधित करना था.
जनसभा में ही उन्हें विकास की तमाम योजनाओं का शिलान्यास वा लोकार्पण भी करना था. अब पीएम मोदी 4 मार्च के बाद प्रयागराज आ सकते हैं. परेड मैदान पर होने वाली सभा की तैयारी कार्यक्रम स्थगित होने के बाद भी जारी है.