Prayageaj News: रक्षाबंधन के त्यौहार पर इस बार वैसे तो बाज़ार में तमाम तरह की राखियां बिक रही हैं, लेकिन संगम नगरी प्रयागराज में इस साल पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम और तस्वीरों वाली राखियों की ज़बरदस्त डिमांड है. इसके साथ ही सीएम योगी के बुलडोज़र ब्रांड वाली राखियां भी खूब पसंद की जा रही हैं. मोदी-योगी और बुलडोज़र वाली राखियों का ज़बरदस्त क्रेज़ देखने को मिल रहा है. ये राखियां बाजार में हाथों-हाथ बिक जा रही हैं. 


इन राखियों की है बहुत डिमांड
प्रयागराज में इस बार मोदी-योगी और बुलडोज़र वाली राखियों के साथ ही तमाम दूसरे सेलिब्रिटी के नाम पर भी राखियां तैयार की गई हैं. इन सभी राखियों की डिमांड इतनी ज़्यादा है कि दुकानों पर आते ही यह ख़त्म हो जाती हैं. मोदी और योगी के नाम वाली राखी खरीदने वाली महिलाओं का कहना है कि उन्होंने उनकी सुरक्षा और सम्मान को लेकर जो कदम उठाए हैं, उससे वह काफी खुश हैं. 


राखियां बनी हुई हैं आकर्षण का केंद्र
महिलाओं का कहना है कि वह अपने भाइयों में भी मोदी और योगी जैसी छवि देखना चाहती हैं, इसलिए उनकी कलाई पर इस बार इन नेताओं की तस्वीर और नाम वाली राखी ही बांधेंगी. प्रयागराज के राखी कारोबारी कादिर भाई के मुताबिक़ मोदी-योगी और बुलडोज़र वाली राखियां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. लोग इन राखियों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इन राखियों को लेकर लोगों के अंदर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, साथ ही महिलाओं का इसको लेकर यह कहना है कि सीएम और पीएम ने उनकी सुरक्षा और सम्मान को लेकर जो कदम उठाए हैं, उससे वह काफी खुश हैं. 


ये भी पढ़ें:-


Shrikant Tyagi Case: यूपी से उत्तराखंड तक श्रीकांत त्यागी की तलाश जारी, 12 STF टीमें लगी, कुछ और अफसरों पर गिरेगी गाज


UP Politics: अखिलेश यादव से ओम प्रकाश राजभर के इस करीबी नेता ने की मुलाकात, सामने आई ये तस्वीर