Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में इन दिनों माघ मेला लगा हुआ है. आस्था के इस मेले में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी की धारा में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए आते हैं, तो वहीं सैकड़ों की संख्या में देश के कोने-कोने से आए संत महात्मा यहां कल्पवास कर रहे हैं. इनमें से कई संत ऐसे हैं जो अपनी अनूठी वेशभूषा और अंदाज़ की वजह से माघ मेले में श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इन्हीं अनूठे बाबाओं में एक सोनभद्र जिले से आए योगी अमरजीत महाराज हैं.


योगी अमरजीत ऐसे बाबा हैं जो अपने सिर पर खेती करते हैं, उन्होंने सिर पर जौ की खेती की हुई है. खास बात यह है कि योगी अमरजीत महाराज ने इसके लिए अपने सिर पर ना तो कोई प्लेटफार्म बनाया है और ना ही मिट्टी और खाद का इस्तेमाल करते हैं. उनका दावा है कि अपनी कठिन साधना के चलते वह ऐसा कर सकने में कामयाब हुए हैं. सिर पर जौ उगाने की वजह से माघ मेले में आने वाले लोग उन्हें जौ वाले बाबा के नाम से पुकारते हैं. इनकी एक झलक पाने और इनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए दिन भर लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. तमाम लोग इस हठयोगी का आशीर्वाद लेने के लिए खास तौर पर आस्था के मेले में आते हैं.


4 साल पहले आया यह विचार
योगी अमरजीत महाराज के मुताबिक सिर पर खेती करने का ख्याल उन्हें तकरीबन 4 साल पहले आया. पहले तो उन्होंने सिर पर मिट्टी जमा कर उसमें खेती शुरू की लेकिन बाद में अपनी कठिन साधना से मिट्टी हटाकर सिर में ही जौ के पौधे उगा दिए. पिछले एक साल से उन्होंने जौ के साथ ही उड़द- मूंग और भगवान भोलेनाथ के प्रिय गांजे की खेती भी शुरू कर दी है. उनके सिर पर जौ और दूसरे पौधे इस तरह से उगे हुए हैं, जैसे खेतों में उगते हैं. 


योगी अमरजीत महाराज का कहना है कि उनका संकल्प सिर्फ पांच सालों का ही है, लेकिन अब वह ताउम्र इसे करते रहेंगे. बाबा का दावा है कि इस अनूठी साधना से मिलने वाले पुण्य के बदले देश के विकास -प्रगति - एकता और अखंडता की कामना करते हैं. योगी अमरजीत महाराज प्रयागराज के माघ मेले में किला घाट के पास अपना डेरा जमाए हुए हैं. वह बेहद सादगी के साथ सड़क किनारे बैठे रहते हैं. कभी वह आंख बंद कर साधना में लीन हो जाते हैं तो कभी अपनी जगह पर खड़े होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते वह प्रसाद बांटते हुए नजर आते हैं.


यह भी पढ़ें:-


Wrestler Protest: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रियंका गांधी ने की कार्रवाई की मांग, जयंत चौधरी ने दी चेतावनी