UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लगातार तीसरी बार बनी एनडीए की सरकार से वैसे तो देश भर ने तमाम उम्मीदें पाल रखी है, लेकिन संगम नगरी प्रयागराज की आधी आबादी यानी महिलाओं को अपने मोदी भैया से खास उम्मीदें हैं. प्रयागराज की महिलाओं का मानना है कि नरेंद्र मोदी की नई सरकार को सबसे पहले आम जरूरत की चीजों की कीमतों को कम करते महंगाई पर अंकुश लगाना चाहिए. रसोई गैस से लेकर पेट्रोल-डीजल की कीमतों और सब्जियों से लेकर अनाज व खाने पीने के दूसरे सामानों के दाम कम होने चाहिए.


महिलाओं के मुताबिक इसके अलावा महिलाओं के रोजगार व उनके आत्मनिर्भर होने की व्यवस्था करनी चाहिए. आधी आबादी की सुरक्षा-सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए. इसके साथ ही महिलाओं को मुफ्त शिक्षा और इलाज की व्यवस्था भी देनी चाहिए. प्रयागराज की महिलाओं को सिर्फ उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा यकीन है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र की नई सरकार उनकी इन जरूरतों व  परेशानियों को समझेगी और उनकी बेहतरी के लिए सख्त कदम भी उठाएगी.


प्रयागराज की महिलाओं के मुताबिक उन्हें रोटी-कपड़ा और मकान की पुख्ता व्यवस्था चाहिए तो साथ ही रोजगार और सम्मान की भी दरकार है. महिलाओं का मानना है कि नरेंद्र मोदी ने दस सालों के अपने पिछले कार्यकाल में बिना भेदभाव के आधी आबादी के लिए जो कदम उठाए थे, वह सराहनीय थे. उम्मीद है कि यह आगे भी जारी रहेंगे और महिलाएं उनके इस कार्यकाल में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकेंगी और देश की तरक्की में अपना भी योगदान देंगी. सोशल एक्टिविस्ट और पार्षद सोनिका अग्रवाल के मुताबिक उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ भी मांगने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह बिना मांगे ही अपनी बहनों को सब कुछ दे देते हैं.


'CM योगी ने संभाल दिया नहीं तो PM मोदी चुनाव...', सपा सांसद अफजाल अंसारी का बड़ा दावा