Prayagraj News: जानिए कैसे अंग्रेजी में हो रही है संस्कृत की पढ़ाई, बैसाखी के जरिए विदेशों में क्रेज बढ़ाने की कवायद
UP News: प्रयागराज की इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में संस्कृत भाषा को संस्कृत या हिंदी के साथ ही अंग्रेजी भाषा में भी पढ़ाया जा रहा है.
![Prayagraj News: जानिए कैसे अंग्रेजी में हो रही है संस्कृत की पढ़ाई, बैसाखी के जरिए विदेशों में क्रेज बढ़ाने की कवायद Prayagraj News Sanskrit is being studied in English at Allahabad Central University ANN Prayagraj News: जानिए कैसे अंग्रेजी में हो रही है संस्कृत की पढ़ाई, बैसाखी के जरिए विदेशों में क्रेज बढ़ाने की कवायद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/04/1815044917e0c1f9ce167ec15a8e07971659604148_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prayagraj News: प्रयागराज में किसी जमाने में पूरब का ऑक्सफोर्ड कहीं जाने वाली इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी अपने पुराने गौरव को वापस पाने के लिए इन दिनों तरह-तरह के प्रयोग कर रही है. इसके तहत एक अनूठा प्रयोग संस्कृत डिपार्टमेंट में किया गया है, जहां संस्कृत भाषा को संस्कृत या हिंदी के साथ ही अंग्रेजी भाषा में भी पढ़ाया जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि संस्कृत भाषा की जटिलता से डरकर इससे भागने वाले स्टूडेंट अंग्रेजी समेत दूसरी भाषाओं में इसे आसानी से पढ़ सकें और इसमें अपना कैरियर बनाकर रोजगार हासिल कर सकें.
यूनिवर्सिटी का मानना है कि इससे दक्षिण भारतीय राज्यों और विदेशों में भी संस्कृत भाषा का जबरदस्त प्रचार प्रसार भी होगा. इस अनूठे प्रयोग का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है और पहले ही सेशन में बड़ी संख्या में छात्र अंग्रेजी में संस्कृत पढ़ने के लिए एडमिशन ले रहे हैं. सेशन की शुरुआत में ही डेढ़ सौ से ज्यादा छात्र अंग्रेजी में संस्कृत पढ़ने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
अंग्रेजी में कर रहे संस्कृत भाषा की पढ़ाई
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र इन दिनों अंग्रेजी में भी संस्कृत भाषा की पढ़ाई कर रहे हैं. क्लास रूम में अंग्रेजी भाषा में लेक्चर होते हैं. प्रोफेसर संस्कृत के शब्दों को अंग्रेजी में ही ब्लैक बोर्ड पर लिखते हैं. स्टूडेंट को अंग्रेजी भाषा में ही संस्कृत के श्लोक और दूसरे वाक्यों का डिक्टेशन देते हैं. संस्कृत के सवाल जवाब अंग्रेजी में ही हो रहे हैं. यह अनूठा प्रयोग इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में इसी सेशन से शुरू किया गया है. वाइस चांसलर की सहमति से इस अनूठे प्रयोग की शुरुआत विभाग के एचओडी प्रोफेसर रामसेवक दुबे ने कराई है. कई सहायक प्रोफेसर इंग्लिश में संस्कृत को पढ़ाने के लिए खास तौर पर लगाए गए हैं. इनमें प्रोफेसर अनिल प्रताप गिरी और प्रोफेसर लेखराम दन्ना प्रमुख हैं. इंग्लिश भाषा में ली जाने वाली इन की क्लास में कई बार तो क्लास रूम छोटा नजर आता है.
अंग्रेजी में होने वाली संस्कृत की क्लास में भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि बेंच पर स्टूडेंट को एक दूसरे से सटकर बैठना पड़ता है. इसी से इस अनूठे प्रयोग के जबरदस्त क्रेज का अंदाजा लगाया जा सकता है. इससे स्टूडेंट को संस्कृत की पढ़ाई करने में ना सिर्फ आसानी हो रही है बल्कि इस विषय में उनकी दिलचस्पी भी तेजी से बढ़ रही है. स्टूडेंट का यह भी मानना है कि दक्षिण भारतीय राज्यों और विदेशों में तमाम लोग संस्कृत तो पढ़ना चाहते हैं, लेकिन वहां के लोगों को सिर्फ अंग्रेजी ही आती हैं. ऐसे में अगर वहां के लोगों को अंग्रेजी भाषा में संस्कृत पढ़ाई जाएगी तो इससे ना सिर्फ इस भाषा का बल्कि भारतीय संस्कृति का भी प्रचार प्रसार होगा. इसके साथ ही रोजगार के अवसर पैदा होंगे और इस भाषा के प्रति लोगों की दिलचस्पी भी बढ़ेगी.
स्टूडेंट की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई
अंग्रेजी भाषा में संस्कृत पढ़ाने वाले प्रोफेसर अनिल प्रताप गिरि और लेखराम दन्ना के मुताबिक इस प्रयोग से भाषा की जटिलता की कोई समस्या आड़े नहीं आती. स्टूडेंट इंटरेस्ट लेकर संस्कृत की पढ़ाई करते हैं.उनका दावा है कि कई दूसरी भाषाओं में भी संस्कृत भाषा की पढ़ाई कराए जाने की योजना है. संस्कृत विभाग के एचओडी प्रोफेसर रामसेवक दुबे का कहना है कि इस प्रयोग से अंग्रेजी भाषा ग्लोबल लैंग्वेज बनकर पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाएगी. उनके मुताबिक इस प्रयोग के बाद यहां संस्कृत पढ़ने वाले स्टूडेंट की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है.
प्रोफेसर रामसेवक दुबे का कहना है कि जिस तरह योग का प्रचार प्रसार विदेश में होने के बाद भारत में भी इसकी अहमियत पड़ गई थी, उसी तरह दक्षिण भारतीय राज्यों और विदेशों में अंग्रेजी भाषा में संस्कृत की पढ़ाई होने के बाद देश में इसका महत्व और बढ़ जाएगा. हालांकि यह चर्चा का विषय जरूर हो सकता है कि भारतीय भाषा संस्कृत को आगे बढ़ाने के लिए अंग्रेजी की बैसाखी की जरूरत पड़ेगी और बिना बैसाखी के संस्कृत भाषा आगे नहीं बढ़ सकेगी.
ये भी पढ़ें:-
Basti News: सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से मंडराया बाढ़ का खतरा, प्रशासन हुआ अलर्ट
Bareilly News: अवैध खनन करते हुए पुलिस ने पकड़ा तो फिर युवक ने जमकर हड़काया, दी जान से मारने की धमकी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)