Prayagraj News: प्रयागराज में जानलेवा हो रही है गर्मी, चक्कर खाकर जमीन पर SI, मौत
UP News: संगम नगरी प्रयागराज में एक सब इंस्पेक्टर गर्मी से चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया. एसआई को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश समेत देशभर में लोग गर्मी और लू से हर कोई परेशान है. कई शहरो में पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है तो कई शहरों में इसके करीब है. इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. सूरज की तपिश से बेहाल होकर तमाम लोग सड़कों पर गश खाकर गिर जा रहे हैं. बुधवार को यहां भीषण गर्मी की चपेट में आकर पुलिस महकमे के एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई. सब इस्पेक्टर रणकेन्द्र सिंह बुधवार को जिला कोर्ट में ड्यूटी पर तैनात थे. दोपहर के वक्त जब तापमान 48 डिग्री के करीब था तो वह अचानक गश खाकर गिर गये. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सब इंस्पेक्टर रणकेन्द्र सिंह को जमीन पर गिरने की वजह से सिर में भी चोट लग गयी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक दारोगा रणकेन्द्र सिंह मूलतः झांसी जिले के उल्दन इलाके के रहने वाले थे. 1987 में उनकी पुलिस विभाग में नौकरी लग गयी थी. इस वक्त वह प्रमोशन पाकर सब इंस्पेक्टर के रूप में ड्यूटी कर रहे थे. फिलहाल उनकी तैनाती धूमंगनज थाने में थी, वहीं से जिला कोर्ट की सुरक्षा में भेजे गए थे. जहां ड्यूटी के दौरान वे गर्मी में चक्कर खाकर जमीन पर गिर गए थे. जिससे उनके सिर में चोट लग गई थी.
गर्मी ने तोड़ा 30 साल पुराना रिकॉर्ड
गौरतलब है कि संगम नगरी प्रयागराज में इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. गर्मी से आम जनजीवन बेहाल है. यहां आसमान से बरस रही आग ने 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गर्मी की वजह से तमाम लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं. सब इंस्पेक्टर रणकेन्द्र सिंह के निधन पर पुलिस महकमे में गम का माहौल है. महकमे के लोग नाम आंखों के बीच उन्हें याद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गोरखपुर में सीएम योगी का रोड शो, बोले- माफिया मुक्त बना प्रदेश, जो बचे हैं उनका भी होगा सफाया