Allahabad University Protest: फीस बढ़ोतरी को लेकर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों का विरोध जारी, अब कराया मुंडन
Allahabad Central University Protest: फीस बढ़ोतरी के विरोध में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों का आंदोलन अभी भी जारी है. छात्रों ने सामूहिक तौर पर मुंडन करा कर अपना विरोध जताया है.
Prayagraj News: चार गुना फीस बढ़ोतरी के विरोध में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Allahabad Central University) के छात्रों का आंदोलन अभी भी जारी है. आंदोलन कर रहे छात्रों ने शुक्रवार को सामूहिक तौर पर मुंडन करा कर अनूठे अंदाज में अपना विरोध जताया है. शुक्रवार को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का 135वां स्थापना दिवस भी है, लेकिन छात्रों के आंदोलन के चलते यूनिवर्सिटी कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं कर रही है.
छात्रों ने सामूहिक मुंडन कराया
हालांकि पिछले कई दिनों से मचे हंगामे के बीच शुक्रवार का आंदोलन शांतिपूर्वक तरीके से चल रहा है. छात्रों के आमरण अनशन का शुक्रवार को 18वां दिन है. आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि फीस बढ़ोतरी का फैसला वापस नहीं लिए जाने तक उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा. आंदोलनकारियों के एक गुट ने गुरुवार को छात्र संसद आयोजित किए जाने का दावा किया है.अनशन पर बैठे करीब एक दर्जन छात्रों ने आज सामूहिक रूप से अपने बालों का मुंडन कराया.
यह भी पढ़ें:- UP News: यूपी के बाढ़ग्रस्त जिलों का CM योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण, अधिकारियों से बोले- राहत कार्यों में लाएं तेजी
असिस्टेंट प्रोफेसर आंदोलन का कर रहे समर्थन
छात्रों का कहना है प्रयागराज में पिंडदान और मुंडन की प्राचीन परंपरा है. यूनिवर्सिटी प्रशासन जिस तरह से कुंभकरण नींद सोया हुआ है, उससे कहा जा सकता है कि वह अब जागने वाला नहीं है. इसी वजह से सामूहिक तौर पर मुंडन करा कर श्राद्ध कर्म किया जा रहा है. मध्यकालीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर विक्रम हरिजन भी छात्रों के आंदोलन का खुलकर समर्थन कर रहे हैं.
प्रॉक्टर के आरोप को छात्रों ने बताया झूठा
आंदोलन कर रहे छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर के आरोपों को पूरी तरह गलत बताते हुए उन्हें तानाशाह करार दिया है. छात्रों का कहना है कि प्रोफेसर को लात मारने का आरोप पूरी तरह से मनगढ़ंत है. छात्र अपनी मर्यादा कतई नहीं भूलते. चीफ प्रॉक्टर सिर्फ उन्हें बदनाम करने के लिए इस तरह का आरोप लगा रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि चीफ प्रॉक्टर ने यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी गार्ड्स के जरिए खुद छात्रों के साथ बदसलूकी कराई और वह पुलिसकर्मियों को भी लाठी चलाने के लिए लगातार उकसा रहे थे. स्टूडेंट्स ने पुलिस और सिक्योरिटी गार्डस पर कई छात्रों को पीटने का आरोप लगाया है
यह भी पढ़ें:- Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी गैंगस्टर के मामले में भी दोषी करार, पांच साल की मिली सजा