Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में भी शिक्षक दिवस (Teachers Day) उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है. इस मौके पर बेसिक शिक्षा विभाग ने जिला पंचायत सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका संगीता सिंह का अभिनन्दन किया गया. इसके साथ ही हर ब्लाक के पांच-पांच टीचर्स को सम्मानित किया गया. समारोह में शिक्षकों के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई. 


शिक्षकों को किया गया सम्मानित 
समारोह में डीएम संजय कुमार खत्री (Sanjay Kumar Khatri) और यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल समेत कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. इस मौके पर सौ से ज़्यादा शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इन शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे और स्क्रीनिंग के आधार पर इनका सेलेक्शन किया गया. राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित संगीता सिंह बहरिया ब्लाक के आदमपुर उच्च प्राथमिक स्कूल में टीचर हैं. इन्हे खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया.   


कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए 
प्रयागराज में कई अन्य जगहों पर भी इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित किये गए. अन्य जगहों पर भी हुए कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इन कार्यक्रमों में गुरु का महत्व भगवान से भी बड़ा बताया गया. कहा गया कि गुरु ही स्टूडेंट्स को सही राह दिखाते हैं. प्रयागराज में आज कुछ स्कूलों ने स्टूडेंट्स को एक दिन का प्रिंसिपल बनाकर बच्चों को तोहफा दिया. स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में स्टूडेंट्स ने इस ख़ास मौके पर अपने टीचर्स को तोहफे देकर उनका अभिवादन किया. कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.   


ये भी पढे़ं:-


UP Politics: ओम प्रकाश राजभर को बड़ा झटका, सुभासपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत 30 नेताओं ने छोड़ी पार्टी


Lucknow Hotel Fire: लखनऊ के होटल में आग लगने की घटना की जांच करेंगे ये अधिकारी, CM योगी ने दिए निर्देश